Sholay के सेट पर Dharmendra ने Amitabh Bachchan पर चला दी थी असली गोली, बिग बी का हुआ था ये हाल
बॉलीवुड की अगर टॉप की फिल्मों की बात की जाए तो ‘शोले’ (Sholay) का नाम जरूर लिया जाएगा. साल 1975 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और धर्मेंद्र (Dharmendra) की फिल्म ‘शोले’ आइकॉनिक फिल्म है. फिल्म की कहानी और स्टार्स की एक्टिंग से लेकर डायलॉग सबकुछ यादगार है. करीब 50 साल बाद भी ये फिल्म आज भी खूब पसंद की जाती है. फिल्म ‘शोले’ से जुड़ा एक बहुत ही दिलचस्प किस्सा है. जब फिल्म की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र ने अमिताभ बच्चन पर असली गोली चला दी थी. अमिताभ बच्चन ने इस किस्से का जिक्र खुद किया था. आइए जानते हैं कि फिल्म ‘शोले’ का ये पूरा किस्सा क्या था.
धर्मेंद्र ने फायर कर दी थी असली गोली
एंटरटेनमेंट (Entertainment News) इंडस्ट्री के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने एक बार अपने क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के दौरान एक कंटेस्टेंट ने कहा था कि अगर फिल्म ‘शोले’ में ‘वीरू’ के पास ज्यादा हथियार होते तो ‘जय’ की जान बच जाती. इस अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘शोले’ की शूटिंग के दौरान का एक दिलचस्प किस्सा बताया था. अमिताभ बच्चन ने बताया था, ‘फिल्म शोले के क्लाइमैक्स सीन में धर्मेंद्र को गुंडों पर गोलियां चलानी थीं. उन्हें पिस्तौल में गोलियां भरते हुए फायरिंग करनी थीं. इस दौरान पता नहीं कैसे पिस्तौल में एक असली गोली आ गई और धर्मेंद्र ने फायरिंग भी कर दी.’ अमिताभ बच्चन ने आगे बताया, ‘धर्मेंद्र ने जो गोली चलाई वो मेरे कान के पास होकर निकली और मुझे पता चल गया कि असली गोली थी. अगर जरा सी चूक होती तो गोली उनको लग जाती.’
अमिताभ बच्चन की अपकमिंग मूवी
81 साल के अमिताभ बच्चन एक्टिंग में अभी भी एक्टिव हैं और लोगों को उनका काम पसंद आ रहा है. अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म ‘वेट्टैयन’ में काम करते नजर आएंगे. इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रजनीकांत स्टारर ये फिल्म 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अमिताभ बच्चन पिछली बार फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आए थे. जून में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…