पाई-पाई के लिए मोहताज थे अक्षय कुमार, केवल 75 हजार रुपये के लिए प्रोड्यूसर के घर से उठा लिया था सारा साामान
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपने करियर में खूब मुश्किलों का सामना किया है। अक्षय का इंडस्ट्री में कभी भी कोई गॉडफादर नहीं था, इस कारण शुरुआती दिनों में एक्टर के सामने कड़ी चुनौतियां आईं। जिन्हें पार करके अक्षय कुमार आज बॉलीवुड की जानी-मानी हस्ती बन गए हैं। जब अक्षय कुमार ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की तो कई बार उनके सामने ऐसी स्थिति आ जाती थी कि प्रोड्यूसर उनका पैसा तक रोक थे। अपनी मेहनत की कमाई को प्रोड्यूसर के चंगुल के निकलवाने में अक्षय कुमार एडी चोटी का जोर लगा देते थे। ऐसा ही एक किस्सा जुड़ा है अक्षय कुमार की जिंदगी से, जब उन्होंने 75 हजार रुपये के लिए प्रोड्यूसर के घर का सामान उठा लिया था।
अक्षय कुमार ने उठा लिया था प्रोड्यूसर के घर का सामान
एक्टर अक्षय कुमार का बैकग्राउंड फिल्मी नहीं था, इसी कारण शुरुआती दिनों में उन्होंने फिल्मों में कई छोटे-मोटे रोल किए। यहां तक कि बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने कई छोटे बजट की फिल्में भी की। इन फिल्मों के प्रोड्यूसर कई बार स्टार्स की फीस रोक लेते थे। जिसकी वजह से खिलाड़ी कुमार नए-नए पैंतरे अपनाकर फीस वसूल करते थे। एक बार तो जब एक प्रोड्यूसर ने अक्षय कुमार को पैसा नहीं दिया तो एक्टर ने एक प्रोड्यूसर के घर में घुसकर उसके घर का सामान उठा लिया था। यह बात खुद अक्षय कुमार ने एक शो में बताई थी।
75 हजार रुपये के लिए अक्षय कुमार ने उठा लिया था प्रोड्यूसर के घर का सारा सामान
एक्टर ने कपिल शर्मा के शो में बताया था कि वह अपना पैसा निकलवाने के लिए प्रोड्यूसर के सामने अलग-अलग तरह के झूठ बोलते थे। एक ऐसा प्रोड्यूसर था, जिसके सामने अक्षय कुमार ने खूब बहाने मारे लेकिन एक्टर का कोई बहाना उस पर नहीं चल सका। हालांकि प्रोड्यूसर पर अक्षय कुमार के 75000 रुपये बकाया थे, जिसमें से प्रोड्यूसर ने एक्टर को 40 से 45 हजार रुपये तो दे दिए थे लेकिन वह एक्टर को बचे हुए रुपये नहीं दे रहा था। अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा के शो में बताया था कि जब प्रोड्यूसर ने उनके पैसे नहीं दिए तो उन्हें उसके घर जाने का फैसला किया। वह एक दिन सुबह-सुबह प्रोड्यूसर के घर पहुंच गए। वह दोनों दरबाजे पर ही एक-दूसरे को खड़े होकर घूरने लगे। अक्षय ने बताया, ‘मैं अदर गया, हॉल में पहुंचकर मैंने देखा कि वहां एक रिकॉर्डर रखा है, जिसके देखकर पता नहीं मेरे मन में क्या आया और मैंने उसे उठा लिया, इसके बाद मैंने प्रोड्यूसर के घर से जूसर भी उठा लिया था।’
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…