8GB RAM और 50MP कैमरा वाले Vivo के स्मार्टफोन पर मिल रही तगड़ी डील, इतने हजार रुपये बचाने का मौ
Vivo V30 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो (Vivo) ने कुछ समय पहले अपना एक धांसू 5जी स्मार्टफोन Vivo V30 5G को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. इस फोन को देश में काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला है. ऐसे में अगर आप भी कोई प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) पर मिल रही इस शानदार डील पर विचार कर सकते हैं. दरअसल, Vivo V30 5G को यहां पर तगड़े डिस्काउंट के साथ बिक्री के लिए पेश किया गया है. यहां पर आप इस फोन को 31,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
क्या है ऑफर
आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को किसी भी बैंक के कार्ड से खरीदने पर 3200 रुपये की छूट दी जा रही है. साथ ही फोन को फ्लिपकॉर्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5 प्रतिशत की एक्सट्रा छूट दी जा रही है. वहीं इस फोन पर 25100 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. हालांकि यह डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडिशन पर निर्भर करता है. ऐसा करके आप भी विवो के इस फोन को सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं.
Vivo V30 5G के फीचर्स
विवो के इस 5जी स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 6.78 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगा. इसके अलावा स्मार्टफोन में 12जीबी रैम के साथ 256जीबी का स्टोरेज भी देखने को मिल जाएगा. ये फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट प्रोसेसर के साथ आता है. वहीं ग्राफिक्स के लिए स्मार्टफोन में अड्रीनो 720 जीपीयू प्रोसेसर दिया हुआ है.
कैमरा सेटअप
इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी दिया हुआ है. इसमें एलईडी फ्लैश के साथ सेल्फी के लिए एक 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है.
पावर के लिए स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है जो 80 वाट के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. ऐसे में अगर आप भी कोई प्रीमिमय 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो विवो का फ्लिपकॉर्ट पर मिल रहा सस्ता फोन एक शानदार विकल्प बन सकता है.
यह भी पढ़ें:
Motorola से लेकर iQOO तक, इस महीने लॉन्च होंगे ये धांसू स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स