वरुण धवन के बाद पैपराजी पर फूटा विजय वर्मा का गुस्सा, बोले- ‘मलाइका और उनके परिवार को अकेला छोड़ दो’
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के पिता अनिल मेहता की मौत ने फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है। अनिल मेहता ने 11 सितंबर को अपने घर की छत से कूदकर जान दे दी थी। इस खबर के सामने आने के बाद पैपराजी की भीड़ लगातार मलाइका अरोड़ा के घर के बाहर जमी हुई है। पैप्स लगातार मलाइका अरोड़ा के परिवार और उनके घर आने वाले लागों के फोटोज खींच रहे हैं, जिसके कारण अब सेलेब्स का गुस्सा फूटा है। दरअसल बीते दिन वरुण धवन ने ट्वीट कर पैप्स को खूब लताड़ लगाई थी वहीं अब एक्टर विजय वर्मा का गुस्सा पैप्स पर फूटा है। विजय वर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा कि फिलहाल उनके परिवार को अकेला छोड़ दो।
विजय वर्मा ने पैपराजी को खूब फटकारा
विजय वर्मा ने अपने एक्स हैंडल से एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में ‘मिर्जापुर’ एक्टर ने मलाइका अरोड़ा के परिवार के प्रति पैप्स को संवेदना जताने की सलाह दी है। विजय वर्मा ने लिखा, ‘दुख की इस घड़ी में कृप्या परिवार को अकेला छोड़ दो। उन लोगों के लिए वैसे भी ये बिल्कुल भी आसान नहीं है। थोड़ा तो ग्रेस रखो मीडिया वालों।’ विजय वर्मा के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि वजय वर्मा से पहले वरुण धवन ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘यह बहुत ही इंसेंसिटिव हात है कि आप उन लोगों के चेहरे पर कैमरा जूम कर रहे हैं जो शोक मना रहे हैं। जरा सोचिए आप लोग क्या कर रहे हैं और जब आप यह कर रहे हैं तब कोई किस दौर से गुजर रहा होगा। मैं यह बात समझता हूं कि यह आपका काम है पर कभी-कभी किसी दूसरे इंसान को इससे तकलीफ हो सकती है… इंसानियत दिखाइए।’
Pls leave the grieving family alone.. it’s not easy anyway for them. Thoda toh grace rakho media walon ??
— Vijay Varma (@MrVijayVarma) September 12, 2024
सुसाइड से पहले अनिल मेहता ने किया था मलाइका और अमृता का कॉल
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सुसाइड से पहले अनिल मेहता ने अपनी दोनों बेटियों मलाइका और अमृता से फोन पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि वह बीमार हैं और अब थक चुके हैं। इसके बाद उन्होंने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया और छठे माले की बिल्डिंग से कूदकर अपनी जा न दे दी। एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की तमाम खबरों के लिए बने रहे बॉलीवुड लाइफ के साथ।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…