खेल और मनोरंजन

5 सबसे अधिक फीस लेने वाले महंगे भारतीय कमेंटेटर, जानिए एक मैच का कितना कमाते है – Cricket Origin

क्रिकेट आज दुनिया का दूसरा सबसे पसंदीदा गेम बन चुका है। इंडिया में क्रिकेट की दीवानगी किसी से भी छुपी नहीं है। आज के टाइम में हर कोई व्यक्ति क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहता है। क्योंकि क्रिकेट एक ऐसी फील्ड है, जहां पर पैसा ही पैसा है।

यह तो सभी लोग जानते हैं कि एक बार पॉपुलर होने के बाद क्रिकेटर करोड़ों में पैसा कमाने लगते हैं। इसके बावजूद क्रिकेट में और भी फील्ड हैं जहां से क्रिकेटर करोड़ों रुपए कमाते है।

क्रिकेट मैच में कमेंट्री एक बहुत ही अहम भूमिका निभाती है। कहें तो क्रिकेट मैच की कमेंट्री एक जान होती है जो घर पर बैठे दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। क्या आप जानते हैं कि कमेंटेटर को कितनी फीस मिलती है? वैसे तो हर एक मैच के लिए कमेंटेटर को लाखों रुपए की फीस दी जाती है।

5 सबसे महंगे भारतीय क्रिकेट कमेंटेटर जो सबसे अधिक फीस लेते हैं:

#1. जतिन सप्रू:

जतिन सप्रू एक बहुत ही पॉपुलर क्रिकेट कमेंटेटर है। इसके साथ-साथ यह स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट के लिए होस्ट और कमेंट्री करते हैं। इन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ कर जनरलिज्म कोर्स में फोकस करके अपना करियर बनाने का निर्णय लिया था।

आज के टाइम में स्टार स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टिंग के लिए कमेंट्री का काम कर रहे हैं।

जतिन सप्रू को हर एक मैच की लगभग डेढ़ लाख रुपए की सैलरी मिलती है। सालाना कमाई की बात की जाए तो वो आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैच को लगाकर 1.75 करोड़ रुपए की इनकम करते हैं। वह मैच के दौरान अपने साथी कॉमेंटेटर पूर्व खिलाड़ियों से अच्छे सवाल पूछते है और अपने तरफ से किसी खिलाड़ी की आलोचना नहीं करते है।

2. संजय मांजरेकर:

क्रिकेट जगत के कमेंटेटर में संजय मांजरेकर एक जाना पहचाना नाम है। इंडिया की ओर से 1987 से 1996 तक का इंडिया की ओर से खेलने वाला यह खिलाड़ी आज के टाइम में कमेंट्री में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है।

कमेंट्री से कमाई की बात की जाए तो यह एक सीरीज में लगभग 41लाख की इनकम करते हैं। वही सालाना कमाई की बात की जाए तो यह कमेंट्री से लगभग 7.40 करोड़ रुपए की इनकम करते हैं।

#3. सुनील गावस्कर:

सुनील गावस्कर आज के टाइम के सबसे पॉपुलर कमेंटेटर में से एक हैं। विदेशी सरजमीं पर इंडिया को पहली जीत दिलाने वाले यह क्रिकेटर आज के टाइम में अपनी कमेंट्री से सभी वर्ग और जेनरेशन के लोगो को प्रभावित करते है।

कमेंट्री से कमाई के बारे में बात की जाए तो यह एक सीरीज से लगभग 42 लाख रुपए की इनकम करते हैं। वही सालाना कमाई की बात की जाए तो ये लगभग 7.43 करोड़ की इनकम होती है।

#4. हर्षा भोगले:

क्रिकेट जगत में वॉइस ऑफ क्रिकेट के नाम से मशहूर हर्षा भोगले को शायद ही कोई ऐसा होगा जो अनजान हो। अपनी कमेंट्री के दम से केवल इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध है।

भले ही इन्होंने क्रिकेट ना खेली हो लेकिन इनकी एक सीरीज में लगभग 40 लाख रुपए तक की इनकम होती है। सालाना कमाई की बात की जाए तो यह लगभग 8 करोड़ रुपए की इनकम करते हैं।

#5. आकाश चोपड़ा:

हिंदी कमेंट्री की बात की जाए तो उसमें आकाश चोपड़ा का नाम सबसे पहले आता है। इन्होंने अपनी दमदार कमेंट्री की बदौलत इन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। आपको 2 प्रकार के दर्शक मिलेंगे जो इनका या तो बहुत पसंद करते है या एकदम नही।

इनकी इनकम की बात की जाए तो यह एक सीरीज में लगभग 35 लाख से लेकर 40 लाख रुपए तक की इनकम करते हैं, इनका एक यूट्यूब चैनल भी है जहां ये अपना ज्ञान बांटते है।

Ankit Agnihotri

मैं अंकित हूं, मैंने SBT24 के लिए एक ऑनलाइन समाचार संपादक के रूप में काम किया है, जिसमें मेरे नाम पर ट्रेंडिंग स्कूप्स की एक लंबी सूची है। मैंने वर्ष 2021 से SBT24 से शुरुआत की है,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button