टैकनोलजी

अच्छी पिक्चर क्वालिटी और गजब के साउंड आउटपुट के साथ आते हैं ये 3 स्मार्ट टीवी

जिस तरह मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है, ठीक इसी तरह स्मार्ट टीवी भी हमारी लाइफ का एक पार्ट हैं. हम सभी के घरों में आजकल स्मार्ट टीवी लगा हुआ है. पुराने टीवी के मुकाबले स्मार्ट टीवी हमें कई तरह के नए फीचर प्रदान करता है जो हमें बढ़िया एक्सपीरियंस प्रदान करता है. नए साल पर अगर आप अपने लिए एक बेहतरीन स्मार्ट टीवी तलाश रहे हैं तो हम आपको 3 बेस्ट ऑप्शन बताने वाले हैं. इन स्मार्ट टीवी में आपको बढ़िया पिक्चर क्वालिटी, ऑडियो आउटपुट, ओटीटी ऐप्स समेत गूगल असिस्टेंट की सुविधा मिलती है.

 3 बेस्ट ऑप्शन

Hisense Tornado 139 cm (55 inches) Ultra HD (4K) LED Smart Google TV 2023 Edition

एमआरपी- 69,999 रुपये 

डिस्काउंटेड प्राइस-  41,999 रुपये 

शॉप नाउ

Hisense Tornado का 55 इंच अल्ट्रा एचडी स्मार्ट टीवी आपके एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने का काम करता है. इसमें आपको 4K अल्ट्रा एचडी एलइडी डिस्पले मिलती है जो आपको बेहतरीन विजुअल प्रदान करती है. इस टीवी में आपको गूगल टीवी का भी सपोर्ट मिलता है. Hisense Tornado के साथ आपको जेबीएल साउंड बार मिलता है जो 61 वॉट का आउटपुट प्रदान करता है. साथ ही आपको डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट इसमें दिया गया है जिससे एक 3D थिएटर ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है.

अगर आप इस स्मार्ट टीवी में गेमिंग करना चाहते हैं तो आपको 120hz का रिफ्रेश रेट मिलता है जो शानदार है. गूगल टीवी सपोर्ट के जरिए आप 4 लाख से ज्यादा मूवीज और शोज को अपने वॉइस के माध्यम से ढूंढ सकते हैं. इसमें मिलने वाला इन्नोवेटिव रिमोट फाइंडर फीचर आपको रिमोट खो जाने पर इसे ढूंढने में मदद करता है. टीवी में आपको एचडीएमआई 2.1, वाई-फाई, USB और ब्लूटूथ आदि का सपोर्ट मिलता है.

LG NANO75 139 cm (55 inch) 4K Ultra HD Nano Cell WebOS TV with Voice Assistance

एमआरपी- 94,990 रुपये  

डिस्काउंटेड प्राइस- 59,990 रुपये  

शॉप नाउ 

एलजी नैनो सेल में आपको 55 इंच की स्क्रीन 3840*2160 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ मिलती है. इस टीवी में आपको 20 वॉट का साउंड आउटपुट और AI साउंड प्रो फीचर मिलता है. स्मार्ट टीवी में तीन एचडीएमआई और दो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं. साथ ही ओटीटी ऐप्स जैसे नेटफ्लिक्स, disney+ हॉटस्टार अमेजन प्राइम समेत कई ऐप्स का मजा आप इस टीवी में ले सकते हैं. ये टीवी स्पोर्ट्स देखने के लिए बेहतर है क्योंकि इसमें नैनो सेल टेक्नोलॉजी मिलती है जो इमप्योर कलर्स को RGB वेवलेंथ से दूर करने का काम करती है और आपको एक ब्राइट पिक्चर क्वालिटी मिलती है. यानि विजुअल एक्सपीरियंस बढ़िया रहता है.

Samsung 1m 38cm (55″) CU8000 Crystal 4K UHD Smart TV

एमआरपी- 85,900 रुपये  

डिस्काउंटेड प्राइस- 65,990 रुपये  

शॉप नाउ

सैमसंग का ये 55 इंच 4K स्मार्ट टीवी डायनेमिक क्रिस्टल कलर्स के साथ आता है. साथ ही इसका स्लीक और स्लिम डिजाइन एक प्यारा लुक देता है. इस टीवी में आपको सोलर सेल रिमोट मिलता है. इससे आपको बैटरी खरीदने का झंझट नहीं रहता. सैमसंग के इस टीवी में क्रिस्टल 4K प्रोसेसर मिलता है जिसके जरिए आपको बढ़िया कलर शेड दिखाई देते हैं. स्मार्ट सुविधाओं में स्मार्टथिंग्स शामिल है जो आपके निजी सहायक के रूप में कार्य करता है. बिल्ट-इन हब के माध्यम से आपके सभी स्मार्ट उपकरणों को निर्बाध रूप से कनेक्ट, मॉनिटर और नियंत्रित करता है. 

आप सैमसंग टीवी प्लस का भी उपयोग कर सकते हैं, जिसमें शून्य लागत पर 80+ चैनल, ऑन-डिमांड फिल्में और शो हैं. इसके अलावा बिक्सबी और अमेज़ॅन एलेक्सा सहित कई वॉयस असिस्टेंट, शो खोजने, ऐप खोलने और बहुत कुछ के लिए हैंड्स-फ़्री नियंत्रण प्रदान करते हैं. 

(Disclaimer: This is a partnered article. The information is provided to you on an “as-is” basis, without any warranty. Although all efforts are made, however, there is no guarantee to the accuracy of the information. ABP Network Private Limited (‘ABP’) and/or ABP Live make no representations or warranties as to the truthfulness, fairness, completeness, or accuracy of the information. Readers are advised visit to the website of the relevant advertiser to verify the pricing of the goods or services before any purchase.)

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button