इंडियन लीजेंड्स ने बिन्नी, यूसुफ और रैना की ताबड़तोड़ पारी की मदद से दक्षिण अफ्रीकी लीजेंड्स के विरुद्ध रखा विशाल स्कोर – Cricket Origin
इंडियन लीजेंड्स vs साउथ अफ्रीका लीजेंड्स:
रोड टू सेफ्टी सीरीज के पहले मैच में सचिन की भारतीय टीम जोंटी रोड्स के दक्षिण अफ्रीकी के विरुद्ध खेल रही है जिसमे भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए भारतीय ओपनर्स ने एक शानदार शुरुआत दी और दोनो ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े, जब भारत का पहला विकेट सचिन के रूप में गिरा।
आउट होने से पहले क्रिकेट के भगवान ने 2 दर्शनीय चौके लगाए और दर्शकों को झूमने का मौका दे दिया, उन्हे दक्षिण अफ्रीका के महान तेज गेंदबाज और पहले अश्वेत खिलाड़ी मखाया नतिनी ने आउट किया।
नमन ओझा भी लंबे समय तक टिक नही पाए और 52 के योग पर वो भी 4 चौके लगाकर पेवेलियन वापस लौट गए, उनके खाते में 21 रन थे। उनका कैच महान फील्डर जोंटी रोड्स ने पकड़ा।
हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रकार के क्रिकेट से सन्यास लेने वाले सुरेश रैना तीसरे नंबर पर आए और आते ही उन्होंने धावा बोल दिया, 4 चौकों और 1 छक्के से सजी उनकी पारी में उन्होंने 33 रन बनाए।
हांलकी सिक्सर किंग युवराज सिंह ने सभी को निराश किया क्योंकि उनके बल्ले से एक आतिशी पारी की उम्मीद सभी दर्शक लगाकर बैठे थे पर वो 8 गेंदों पर महज 6 रन ही बना पाए।
भारतीय पारी को मजबूती स्टुअर्ट बिन्नी ने दी जो हांलकी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में उतना कामयाब नही रहे थे पर आज पहले तो उन्होंने एक तेज अर्धशतक जड़ा और भारत के मध्य ओवरों में तेजी से रन बनाए।
यूसुफ पठान ने 3 छक्के जड़कर स्कोर को 200 के पर पहुंचा दिया, बिन्नी और पठान के बीच तेज 80 रनों से ऊपर की साझेदारी 30 गेंदों के अंदर हुई।
बिन्नी ने नाबाद 82 तो वही पठान ने नाबाद 35 रन बनाए, दोनो ने क्रमशः 6 और 4 छक्के जड़े।
इंडिया लीजेंड्स, साउथ अफ्रीका लीजेंड्स, श्रीलंका लीजेंड्स, न्यूजीलैंड लीजेंड्स, इंग्लैंड लीजेंड्स, बांग्लादेश लीजेंड्स, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स ऐसी टीमें हैं जो इस साल टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं।