जिले को पूरी तरह कोविड-19 मुक्त बनाए रखने के लिए शासन द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों का पालन करना निहायत जरूरी,बिना किसी ज़रूरी कारण के अपने घर से बाहर न निकलें और यदि किसी मजबूरी के तहत घर से बाहर निकलना जरूरी हो तो मास्क का करें प्रयोग
बिजनौर जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय ने समस्त जिलावासियों का आहवान किया कि कोरोना वायरस कोविड-19 से सफलतापूर्वक लड़ाई में अपना सहयोग प्रदान करें और किसी भी अवस्था में बिना आवश्यकता के घर से बाहर न निकलें और यदि किसी सख़्त जरूरत की वजह से मजबूरन घर से बाहर निकलना पड़े तो मास्क का निश्चित रूप से प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा बिना मास्क लगाए घर से बाहर निषेध घोषित किया गया है, जिसका उल्लंघन करते हुए पाए जाने वाले व्यक्ति के विरूद्व दण्डात्मक कार्यवाही का प्राविधान है। उन्होंने कहा कि सौभाग्यवश हमारा जिला कोरोना वायरस से सुरक्षित है, उक्त सम्बन्ध में जिस संदिग्ध व्यक्ति के टेस्ट कराए गए हैं, वे सब निगेटिव पाए गए हैं। उन्होनंे कहा कि जिले को पूरी तरह कोविड-19 मुक्त बनाए रखने के लिए शासन द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों का पालन करना निहायत जरूरी है। अतः सभी लोग लाॅकडाउन का पूरी तरह पालन करना सुनिश्चित करें और बिना किसी ज़रूरी कारण के अपने घर से बाहर न निकलें और यदि किसी मजबूरी के तहत घर से बाहर निकलना जरूरी हो तो मास्क का प्रयोग करें। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि लाकडाउन का उल्लंघन करने तथा बिना के मास्क घर से बाहर अथवा सार्वजनिक स्थानों पर पाए जाने वाले व्यक्ति के विरूद्व कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।