सहारनपुर के बाद मेरठ में बवाल ,पथराव और फायरिंग, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

मेरठ । मेरठ जिले के दौलतपुर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया । जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच आज जमकर पथराव और फायरिंग हुई। इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना में एक युवक को गोली भी लग गई। घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। गांव में दलितों और राजपूतों के बीच खींचातान चलती रही है। जोकि खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। मालूम हो कि दौलतपुर स्थित एक खेती की जमीन को लेकर दलितों और राजपूतों के बीच विवाद चल रहा है, जो वर्तमान समय में कोर्ट में विचाराधीन है। दोनों ही पक्ष जमीन पर अपना मालिकाना हक होने का दावा करते हैं। मामले की शुरूआत एक शख्स की मामूली बात पर गांव के ही रहने वाले कुछ युवकों से कहासुनी हो गई। आरोप है कि युवकों ने उस शख्स की पिटाई कर दी।
जिसके बाद राजपूत और दलित समाज के लोग आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों के बीच जमकर धारदार हथियार, लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ। आरोप है कि राजपूत पक्ष द्वारा फायरिंग की गई, जिसमें पवन के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। वहीं दलित पक्ष के आधा दर्जन लोग इस हमले में घायल हुए। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और दलित व राजपूत समाज के लोगों में तनाव व्याप्त हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। दलित समाज की ओर से मोहरसिंह ने राजपूत समाज के संजय पुत्र कंवरपाल के सहित कई के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। सभी आरोपी घर से फरार हैं। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए गांव में दबिश डाल रही है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दी गई है।