उ.प्र. में 31 आईपीएस अफसरों के तबादले, अतुल शर्मा होंगे बिजनौर के नये पुलिस कप्तान

लखनऊ : उ.प्र. सरकार ने पुलिस सेवा में बड़ा परिवर्तन करते हुए रविवार को सात वरिष्ठ आईपीएस सहित कुल 31 आईपीएस अफसरों को स्थानांतरित कर दिया है। एसपी बिजनौर अजय कुमार सहानी को एसपी आजमगढ़ बनाया गया है जबकि उनके स्थान पर वर्तमान में एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ के पद पर तैनात अतुल शर्मा को बिजनौर का एसपी बनाया गया है।
प्रदेश में पुलिस व्यवस्था को चाकचौबन्द रखने के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने लगातार अफसरों को नई तैनाती देने में जुटी है। रविवार को इसी क्रम में 31 आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण करते हुए अविनाश चन्द को अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, जकी अहमद को पुलिस महानिरीक्षक उ.प्र. पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड लखनउ, अमित चन्द्रा को पुलिस महानिरीक्षक पीएसी पश्चिम मुरादाबाद, सुनील कुमार गुप्ता को पुलिस महानिरीक्षक अपराध, दीपक रतन को पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र, श्री जवाहर को पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र के पद पर यथावत रखा गया है इस के अलावा शरद सचान को पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रशिक्षण, मुख्यालय, जेके शाही को पुलिस उपमहानिरीक्षक फायर सर्विस उ.प्र.(लखनऊ) पद पर भेजा गया है।
इस सूची में कई जिलो के कप्तान भी बदल दिये गये है। श्रीमति सोनिया सिंह को एसएसपी कानपुर नगर, श्री आकाश कुलहरि को एसएसपी बरेली, सुधीर कुमार सिंह को एसपी अम्बेडकर नगर, अनिल कुमार सिंह को एसपी बाराबंकी, वैभव कृष्ण को एसएसपी इटावा, उमेश कुमार सिंह को एसपी गौंडा, जोगेन्द्र कुमार को एसपी पुलिस अकादमी मुरादाबाद, अजय कुमार साहनी को एसपी आजमगढ़, अतुल शर्मा को एसपी बिजनौर, विनोद कुमार मिश्र को एसएसपी मथुरा, विपिन टाड़ा को एसपी रामपुर यथावत, केके चौधरी को एसपी रेलवे मुरादाबाद, शिवहरि मीना को एसपी रेलवे आगरा, दीपक कुमार भट्ट को एसपी रेलवे इलाहाबाद, संजीव त्यागी को एसपी औरेया, राजीव मल्होत्रा को एसपी देवरिया, सुश्री श्रीपर्णा गांगुली को एसपी प्रशासन यथावत। पीयूष श्रीवास्तव को सेनानायक 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी, श्रीमति पूनम को एसपी अमेठी, अनीस अहमद अंसारी को एसपी महोबा, संतोष कुमार सिंह को एसपी चंदौली, श्रीमति दीपिका तिवारी को सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी एवं विक्रमादित्य सचान को एसपी अभिसूचना उ.प्र. (लखनऊ) के पद पर नवीन तैनाती प्रदान की गयी है।