पिता ने अपनी 20 साल की बेटी को दौड़ाकर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद पिता ने खुद को भी गोली मारी।

उरई. यूपी के उरई जिले में शुक्रवार को एक बाप ने अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद खुद को भी गोली मार ली। उसे घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। फायर के दौरान एक छरा दूसरी बेटी को भी लगा, जिससे वह घायल हो गई। उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
– उरई शहर के कोतवाली इलाके में लक्ष्मी मंदिर के पास दयाशंकर अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहते हैं। शुक्रवार शाम वह बेटी दीपाली (16) को छत पर ले गए और गोली मार दी। इस दौरान छोटी बेटी भी वहीं मौजूद थी, जिसके एक छरा जाकर लगा और वह घायल हो गई।
– बेटी की हत्या करने के बाद दया ने खुद को भी गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर उनकी पत्नी छत पर गई और स्थानीय लोगों को बुलाकर दोनों बेटी और पति को अस्पताल पहुंचा। जहां डॉक्टर्स ने दीपाली को मृत घोषित कर दिया, जबकि दया की हालत नाजुक बनी है। छोटी बेटी खतरे से बाहर है।
– अस्पताल में भर्ती दाया ने बातचीत में बताया, मैं किसानी करता हूं, लेकिन उससे घर का खर्च नहीं निकल पाता। बेटी पढ़ाई के साथ-साथ ट्यूशन पढ़ाती थी, जिससे घर चलाने में मदद मिलती थी। लेकिन ये समाज वाले मुझे ताना मारते थे।
– सब कहते थे कि बेटी की कमाई पर ऐश करते हो, कैसे बाप हो। परेशान होकर मैंने कई बार बेटी को समझाया कि वो बाहर जाकर ट्यूशन न पढ़ाया करे। लेकिन वो मेरी बात नहीं मानती थी। यही नहीं, लोगों ने यह सब भी कहना शुरू कर दिया था कि बेटी ट्यूशन के बहाने प्रेमी से मिलने जाती है।
– इन्हीं सब बातों को लेकर शाम को समझाने छत पर ले गया। लेकिन वो नहीं मानी, इसलिए गुस्से में आकर मैंने घर में रखे तमंचे से उसे गोली मार दी। बेटी को मारने के बाद मैं कैसे जिंदा रह सकता था, इसलिए खुद को भी गोली मार ली।
पुलिस का क्या है कहना…
– जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र नाथ तिवारी का कहना है, इनका कोई पारिवारिक झगड़ा था, इसी कारण पिता ने अपनी लड़की को गोली मारी, जिसमें उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है, उसे मेडिकल कॉलेज कानपुर रेफर किया गया है।
– लड़की के प्रेम प्रसंग वाले बिंदु पर भी जांच की जा रही है। परिवार वालों से भी पूछताछ जारी है। आगे जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। मौके पर फोरेंसिंक टीम को भी भेजा गया था, ताकि पूरी घटना की जांच ठीक तरह से की जा सके। जिससे गोली मारी गई वह तमंचा भी बरामद कर लिया गया है।
– मृतका की मां रश्मि ने अपने पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है।