यूपी चुनाव: वोटिंग के बाद बोलीं मायवाती-राज्य में बनेगी बीएसपी की सरकार, 300 सीटें जीतने का दावा

लखनऊ बीएसपी प्रमुख मायावती ने रविवार को एक बार फिर राज्य की एसपी और केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला। बीएसपी प्रमुख ने यहां सिटी मॉन्टेसरी स्कूल में वोट डालने के बाद दावा किया कि यूपी में बीएसपी नंबर वन रहेगी और उनकी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। यूपी में आज तीसरे दौर की वोटिंग हो रही है, जिसमें 12 जिलों के 69 विधानसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
मायावती ने कहा कि पिछले दो चरण की वोटिंग के बाद यह तय हो गया है कि बीएसपी राज्य में सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा, ‘दो चरण की वोटिंग के आधार पर मैं कह सकती हूं कि राज्य में बीएसपी नंबर वन पार्टी रहेगी। हम सभी चरणों में नंबर वन रहेंगे। बीएसपी 300 सीटें जीतकर राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।’ उन्होंने कहा, ‘मैं कोई हवाहवाई बाते नहीं कर रही हूं। मेरी सभाओं में जो भीड़ उमड़ रही है, उसके आधार पर मैं यह दावा कर रही हूं।’
बीएसपी प्रमुख ने एसपी, कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य की जनता तीनों दलों को नकार देगी। उन्होंने कहा, ‘राज्य की जनता यूपी में बदलाव चाहती है। एसपी का गुंडाराज खत्म करना चाहती है। अमन-चैन का वातावरण चाहती है। अब यूपी की जनता एसपी और बीजेपी को फिर से कोई मौका नहीं देने वाली है।’
केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा, ‘बीजेपी ने पौने तीन साल में लोकसभा चुनाव में किए वादे पूरे नहीं किए हैं। यहां तक की 25 फीसदी वादे भी पूरे नहीं हो पाए हैं। इसलिए राज्य में बीजेपी की सरकार नहीं बनने वाली है।’
Ek number