अनोखा मामला : कुत्ते के नाम पर राशन कार्ड, सालभर लिया राशन, आधार कार्ड से खुली पोल!

मध्यप्रदेश के धार जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति अपने कुत्ते के नाम पर सालभर से राशन ले रहा था। यह मामला जिले के ग्राम पंचायत बोडिया का है। जहाँ एक व्यक्ति राजू नाम से अपने पालतू कुत्ते का नाम राशन कार्ड में दर्ज करवाया था, और राशन कार्ड के कॉलम ‘मुखिया से संबंध’ में बाकायदा पुत्र लिखवाया है। वह सालभर से तीन लोगों का राशन ले रहा था।
हाल ही यह मामला तब पकड़ में आया, जब उससे तीनों लोगों के आधार नंबर मांगे गए तो उसने केवल दो लोगों के ही आधार नंबर दिए और कहा कि तीसरा तो उसका कुत्ता है। जानकारी के मुताबिक गुलरीपाड़ा निवासी नृसिंह बोदर (70) तीन लोगों के राशन के लिए जब दुकान पर गया, तो वहां लगी पीओएस मशीन में कार्ड में दर्ज व्यक्तियों के आधार नंबर डाले जाने थे, ताकि उनकी पहचान की जा सके।
राशन कार्ड पर दर्ज प्रति व्यक्ति को प्रतिमाह पांच किलो राशन दिया जाता है, यानी कुत्ते के नाम से सालभर में 60 किलो राशन बंट गया। जनपद पंचायत सरदारपुर के सीईओ केके उईके ने बताया कि अभी मामला मेरी जानकारी में नहीं आया है। प्रकरण आते ही कार्रवाई की जाएगी।
जांच करने पर पता चला कि ग्राम पंचायत ने जो राशन कार्ड बनाया था, उसका सत्यापन नहीं किया गया। मारू ने कहा कि इस संबंध में खाद्य अधिकारी अनुराग वर्मा को जानकारी दी जा चुकी है। जिसके बाद उन्होंने नाम हटाने के निर्देश भी दे दिए हैं।