उत्तर प्रदेश
ज़की-उल-नासिर की अगुवाई में लोगो ने अपना दल (एस) की सदस्यता ग्रहण की

बिजनौर:- अपना दल (एस) के ज़िला अध्यक्ष ज़की-उल-नासिर ने पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए पार्टी का सदस्यता अभियान के तहत काफी लोगो को दल की सदस्यता दिलाई नासिर ने कहा कि अपना दल (एस) बहन अनुप्रिया पटेल जी की अगवाई में यशकाई डॉ० सोने लाल पटेल के सपनों को साहकर कर रहीं है। पार्टी समजा के हर वर्ग के दाबे कुचले पिछड़ों लोगों के अधिकारों की लड़ाई लड़ रही हैं नासिर ने कहा कि हम सब को पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचना है। इस अवसर पर साबित त्यागी,मनोज कुमार,लोमिश कुमार,सुमित कुमार, जोनी सिंह,नईमुद्दीन शेख़ मोलान जी आदि शामिल रहे।