ज़िला अध्यक्ष ज़की-उल-नासीर की अगुवाई में कार्यकर्ता जायेंगे बहन जी अनुप्रिया पटेल जी के चुनाव प्रचार के लिए मिर्जापुर

बिजनौर:- अपना दल (एस) की विधान सभा नूरपुर ग्राम लंभीया में एक आवश्क बैठक आयोजित की गई जिस की अध्यक्षता ज़की-उल-नासीर ने की तथा संचालन ज़िला महासचिव डॉ० कमल सिंह जाटव ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए नासीर ने कहा कि बहन अनुप्रिया पटेल जी की नीतियों को हम सब को मिलकर जन जन तक पहुंचना है। अपना दल (एस) समाज के दबे कूचले लोगों के उत्थान के लिए कर्येरत है। हम सब का ये दायित्व है कि संगठन को और अधिक मजबूत किया जाए तथा सदस्यता अभियान को तेजी से चलाने का आह्वान किया पार्टी पद अधिकारियों से बहन अनुप्रिया पटेल जी के चुनाव प्रचार में मिर्जापुर जाने की तयारी में जुटे जाने की बात कही, जिस से बैठक में उपस्थित सभी पार्टी के वफादार व पार्टी के प्रति गंभीर समर्थक बहन अनुप्रिया पटेल जी व पार्टी के ज़िंदाबाद के नारे लगाते ना थके। बैठक में उपस्थति फुरकान अली (संपादक सहारा संदेश टाइम्स) डॉ० विनोद गुर्जर, कुनकुं बाल्मीकि, नीतू गुर्जर,इदरीस मंसूरी, संजय गुर्जर,रामनिवास गुर्जर, टीकाराम गुर्जर,धर्मपाल गुर्जर,इदरीस अहमद, राजकुमार त्यागी,यूसुफ शैख़,दयानंद प्रजापति,फूल सिंघ सैनी आदि लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।