Top 5 TV News: एल्विश यादव का बेडरूम वीडियो हुआ धड़ल्ले से वायरल, ‘मां’ की ईशा मालवीय ने कर डाली बेइज्जती
Top 5 TV News: टीवी की दुनिया में आज यानी 7 जुलाई को क्या क्या हुआ है? इस पर फैंस अपनी निगाहें बनाए हुए बैठे हुए हैं। बुधवार के दिन एल्विश यादव के एक वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। ये वीडियो उनके बेडरूम का है। इसके अलावा, दलजीत कौर ने अपनी दूसरी शादी की निशानी को हटा दिया है और इसकी झलक भी उन्होंने दिखाई है। इसके अलावा, बुधवार के दिन टीवी जगत में बहुत कुछ हुआ है, जो फैंस जानना चाहते हैं। आइए हम आपको टॉप 5 खबरों के जरिए बताते हैं।
दलजीत कौर ने मिटाई दूसरी शादी की निशानी
दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने अपनी दूसरी शादी के दौरान टेक 2 का एक टैटू गुदवाया था, लेकिन एक्ट्रेस की शादी चंद महीने ही चली। ऐसे में अब दलजीत ने ये टैटू को बदलवा दिया है। दलजीत ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है।
एल्विश यादव का बेडरूम वीडियो हुआ वायरल
एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने दोस्त लव कटारिया के साथ एक ही बैड पर नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में एल्विश खुद को एलजीबीटीक्यू कॉम्यूनिटी का सपोर्ट कर रहे हैं।
ऑनस्क्रीन मां की ईशा मालवीय ने कर डाली बेइज्जती
टीवी सीरियल उडारियां में नजर आईं एक्ट्रेस कमल दडियाला ने ईशा मालवीय के फैंस पर धमकियां देने का आरोप लगाया है, जिसके जवाब में ईशा ने इसे बिग बॉस 18 में जाने का स्टंट बताया है। साथ ही कमल दडियाला को आंटी का टैग दिया है।
अवनीत कौर पर लगा धोखाधड़ी का आरोप
एक्ट्रेस अवनीत कौर पर एक ज्वेलरी ब्रांड ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। दावा किया गया है कि कई बार वादा करने के बावजूद अवनीत ने ब्रांड की चीजों को इस्तेमाल करने के बाद भी क्रेडिट नहीं दिया है।
रणवीर शौरी ने अरमान की दूसरी पत्नी को किया किस
बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रैंड फिनाले से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रणवीर शौरी कृतिक को गले लगाते हैं और फिर उसे गाल पर किस कर देते हैं। ये देखकर साइड में बैठे अरमान मलिक की आंखें बड़ी हो जाती हैं। अरमान का ये वीडियो देख फैंस हैरान हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…