झूठी निकली प्रभास-कृति सेनॉन के अफेयर की खबर, रूस में काटा पुष्पा 2 ने हंगामा

South Gossips of the Week: साउथ सिनेमा की खबरों ने बीते हफ्ते सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा मचाया। साउथ सिनेमाई सितारों से जुड़ी कई खबरें मीडिया में छाई रहीं। वीकेंड शुरू हो चुका है और अपनी इस खास रिपोर्ट में हम साउथ सिनेमाई जगत की उन 5 खबरों को लेकर सामने आए हैं जिन्होंने पूरे हफ्ते लोगों को ध्यान खींचा। बीते हफ्ते अदाकारा कृति सेनॉन (Kriti Sanon) और प्रभास (Prabhs) के अफेयर की खबरों को लेकर काफी बज रहा। जबकि, अदाकारा हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई रहीं। आइए देखते हैं कि साउथ इंडियन सिनेमा की और किन बड़ी खबरों ने लोगों का ध्यान खींचा।
झूठी निकली प्रभास-कृति सेनॉन के अफेयर की खबर
बीते हफ्ते अदाकारा कृति सेनॉन और प्रभास के अफेयर की खबरें आग की तरह वायरल हुईं। इन रिपोर्ट्स पर खुद वरुण धवन ने इशारा देकर फैंस के बीच खलबली मचा दी। जैसे ही ये खबरें मीडिया की हेडलाइन्स बननीं शुरू हुईं। अदाकारा कृति सेनॉन ने तुरंत इन खबरों का खंडन कर दिया।
रुस में काटा पुष्पा ने हंगामा
इधर, टॉलीवुड सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर निर्देशक सुकुमार की फिल्म पुष्पा- द राइज को रूस में रिलीज किया गया है। जिसके प्रमोशन के लिए बीते दिनों फिल्म की पूरी टीम रूस पहुंची थी।
हंसिका मोटवानी की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की वायरल हुईं तस्वीरें
साउथ फिल्म एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी शादी रचा रही हैं। अदाकारा 4 दिसंबर के दिन अपने बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन सोहेल कथुरिया के साथ सात फेरे लेंगी। उनकी शादी के प्री-वेडिंग फंग्शन्स शुरू हो चुके हैं। ये फोटोज पूरा हफ्ता सोशल मीडिया पर छाए रहे।
राम चरण की RC 16 का हुआ मेगा ऐलान
आरआरआर फेम टॉलीवुड सुपरस्टार राम चरण की अगली फिल्म का बड़ा ऐलान भी हो चुका है। एक्टर राम चरण रंगस्थलम फेम निर्देशक बुची बाबू साना के साथ हाथ मिला चुके हैं। उनके गठजोड़ वाली ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म होगी।
ईडी के सवालों के घेरे में फंसे विजय देवरकोंडा
इधर, लाइगर में विदेशी फंडिग के मामले को लेकर ईडी के घेरे में आई फिल्म की टीम के बाद अब इसकी आंच विजय देवरकोंडा तक पहुंची। जहां बीते हफ्ते एक्टर को ईडी ने समन किया। फिल्म स्टार के साथ करीब 12 घंटे तक चली पूछताछ के बाद एक्टर ने मीडिया के सवालों का भी जवाब दिया था।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });