‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ का ट्रेलर आउट, इस डेट को रिलीज होगी रजनीकांत की ‘वेट्टैयन’
Today Entertainment News: 19 अगस्त को सिनेमा जगत से आईं ये खबरें चर्चा का विषय बन गईं। डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ये फिल्म 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। रजनीकांत की फिल्म ‘वेट्टैयन’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। फिल्म 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आइए जानते हैं कि किन खबरों ने सुर्खियों में जगह बनाई है।
विजय वर्मा की ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ का ट्रेलर रिलीज
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ये फिल्म 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म में विजय वर्मा लीड रोल में नजर आने वाले हैं। ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ साल 1999 में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा भारतीय विमान के हाईजैक की सच्ची घटना पर बनी है।
रजनीकांत की फिल्म ‘वेट्टैयन’ की रिलीज डेट आउट
सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। रजनीकांत की फिल्म ‘वेट्टैयन’ के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। मेकर्स ने रजनीकांत की फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। फिल्म ‘वेट्टैयन’ 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘वेट्टैयन’ का बॉक्स ऑफिस पर ‘कंगुवा’ से क्लैश होने वाला है।
Target locked ? VETTAIYAN ?️ is set to hunt in cinemas worldwide from OCTOBER 10th, 2024! ?️ Superstar ? as Supercop! ?
Releasing in Tamil, Telugu, Hindi & Kannada!#Vettaiyan ?️ @rajinikanth @SrBachchan @tjgnan @anirudhofficial @LycaProductions #Subaskaran @gkmtamilkumaran… pic.twitter.com/WJi2ZvpX8Z
— Lyca Productions (@LycaProductions) August 19, 2024
विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ का टीजर रिलीज
विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ जब से अनाउंस हुई तब से चर्चा में बनी हुई है। ये फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म ‘छावा’ का टीजर 19 अगस्त को रिलीज कर दिया गया है। विक्की कौशल की फिल्म टीजर काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे।
अपारशक्ति खुराना की फिल्म ‘बर्लिन’ ओटीटी पर होगी रिलीज
अपारशक्ति खुराना इन दिनों फिल्म ‘स्त्री 2’ में नजर आ रहे हैं। अब अपारशक्ति खुराना की अपनी नई फिल्म ‘बर्लिन’ को लेकर फैंस को एंटरटेन करने वाले हैं। फिल्म ‘बर्लिन’ जल्द ही जी5 पर रिलीज होने वाली है। अपारशक्ति खुराना की ये फिल्म तीन लोगों को इर्द-गिर्द घूमती है जो एक-दूसरे से अप्रत्याशित तरीके से टकराने वाली हैं।
जाह्नवी कपूर ने पैपराजी को बांधी राखी
भाई-बहन का त्यौहार रक्षा बंधन 19 अगस्त यानी आज पूरे देश में मनाया गया। इस मौके पर बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम सेलिब्रिटीज ने रक्षा बंधन सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं। वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने एक पैपराजी को राखी बांधी और इसका प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…