‘सरफिरा’ देखने पर फ्री में मिलेगा चाय-समोसा, ‘बैड न्यूज’ का गाना ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ रिलीज
Today Entertainment News: 14 जुलाई को मनोरंजन की दुनिया से आईं ये खबरें चर्चा का विषय बन गईं। अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’ को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। अब एक मल्टीप्लेक्स चेन ने दर्शकों को सिनेमाघरों में लाने के लिए दिलचस्प ऑफर निकाला है। फिल्म ‘बैड न्यूज’ 19 जुलाई यानी आने वाले शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का नया गाना ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ रिलीज किया गया है। आइए जानते हैं कि किन खबरों ने सुर्खियों में जगह बनाई है।
‘सरफिरा’ के दर्शकों को मिला खास ऑफर
अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’ 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। अब एक मल्टीप्लेक्स चेन ने दर्शकों को सिनेमाघरों में लाने के लिए दिलचस्प ऑफर निकाला है। दरअसल, मल्टीप्लेक्स चेन ऑईनॉक्स ने दर्शकों के लिए वैध टिकटों के साथ एक चाय पर दो समोसे एकदम मुफ्त में मिलेंगे और साथ ही में फिल्म का मर्चेंडाइस भी मिलेगा।
Chase your hunger away with this totally Sarfira combo! ☕️? This yummy combo includes 2 samosas and tea. Plus, get a free merchandise with your order.
Now screening at PVR INOX!
Book now:*T&Cs Apply #AkshayKumar #RadhikaMadan #Sarfira #PareshRawal pic.twitter.com/f7OUtXVia2
— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) July 14, 2024
‘बैड न्यूज’ का गाना ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ रिलीज
विक्की कौशल, एमी विर्क और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘बैड न्यूज’ 19 जुलाई यानी आने वाले शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का नया गाना ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ रिलीज किया गया है। ये गाना शाहरुख खान, जूही चावला और सोनाली बेंद्रे की फिल्म ‘डुप्लीकेट’ के गाने ‘मेरे महबूब मेरे सनम’का रीमेक है। ऑरिजनल गाना काफी पसंद किया गया था लेकिन रीमेक लोगों को पसंद नहीं आ रहा है।
नाग अश्विन की सोशल मीडिया पोस्ट पर हो रही चर्चा
प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ दुनियाभर में छाई हुई है। फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा कि खून खराबे या अश्लीलता के बिना 1000 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर मील का पत्थर हासिल किया। हालांकि, ये नाग अश्विन ने ये पोस्ट हटा लिया। दरअसल, सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि नाग अश्विन ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ पर कटाक्ष किया है।
फिल्म ‘आडुजीविथमः दो गोट लाइफ’ की ओटीटी रिलीज डेट आउट
साउथ इंडस्ट्री के स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘आडुजीविथमः द गोट लाइफ’ मार्च में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बंपर कमाई की गई। फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला और अब इसकी ओटीटी रिलीज डेट सामने आई है। पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘आडुजीविथमः द गोट लाइफ’ 19 जुलाई को कई भाषाओं में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इसके बाद फैंस एक्साइटेड हो गए हैं।
अनंत-राधिका की शादी में बिन बुलाए जाने पर दो लोगों पर हुआ केस
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई हुई थी और इसमें देश-दुनिया की तमाम हस्तियों को इनवाइट किया गया था। इसी बीच खबर आई है कि कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में आए दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दरअसल, ये लोग बिना बुलाए शादी घुस गए थे। जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया उसमें से एक यूट्यूबर वेंकटेश है। दूसरा लुकमान मोहम्मद शफी शेख है।
Two people entered Anant Ambani and Radhika Merchant’s wedding without an invitation, police registered a case against both of them. One of them who entered without permission is Venkatesh Narasaiya Alluri (26) who is a YouTuber and the other person is Lukman Mohammad Shafi…
— ANI (@ANI) July 14, 2024
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…