बुर्ज खलीफा से अनाउंस हुई ‘चंदू चैंपियन’ एडवांस बुकिंग, तृप्ति डिमरी ने मुंबई में खरीदा घर
Today Entertainment News: 7 जून को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आईं ये खबरें चर्चा का विषय बन गईं। कार्तिक आर्यन की फिल्म फिल्म ‘चंदू चैंपियन’की एडवांस बुकिंग की घोषणा हो चुकी है। बुर्ज खलीफा पर ‘चंदू चैंपियन’ की एडवांस बुकिंग की घोषणा होने वाली पहली फिल्म बन गई है। तृप्ति डिमरी ने मुंबई में अपना सपनों का घर का खरीद लिया है। तृप्ति डिमरी ने इसके लिए उन्होंने 14 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। आइए जानते हैं कि किन खबरों ने सुर्खियों में जगह बनाई है।
बुर्ज खलीफा से अनाउंस की गई ‘चंदू चैंपियन’ एडवांस बुकिंग
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। कार्तिक आर्यन की फिल्म की एडवांस बुकिंग की घोषणा हो चुकी है और ये काम बुर्ज खलीफा पर किया गया है। इस तरह से बुर्ज खलीफा पर ‘चंदू चैंपियन’ की एडवांस बुकिंग की घोषणा होने वाली पहली फिल्म बन गई है। कबीर खान के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की एडवांस बुकिंग 9 जून से शुरू हो जाएगी।
तृप्ति डिमरी ने मुंबई में खरीदा घर
फिल्म ‘एनिमल’ फेम एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आने के बाद उनके पास प्रोजेक्ट की झड़ी लग गई है। इसी बीच तृप्ति डिमरी के फैंस के लिए खुशखबरी है। दरअसल, तृप्ति डिमरी ने मुंबई में अपना सपनों का घर का खरीद लिया है। तृप्ति डिमरी ने बांद्रा पश्चिम इलाके में कार्टर रोड पर बंगला खरीदा है। तृप्ति डिमरी ने इसके लिए उन्होंने 14 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।
कंगना के थप्पड़कांड पर अध्ययन ने दिया रिएक्शन
बॉलीवुड एक्ट्रेस और लोकसभा सांसद कंगना रनौत को हाल ही में चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ महिला जवान ने थप्पड़ मार दिया था। इस घटना को लेकर देश भर में आम से लेकर खास लोगों ने रिएक्शन दिए हैं। अब इस घटना पर कंगना रनौत के एक्स बॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन ने कहा प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, ‘अगर आपके में पर्सनल गुस्सा भी है तो ये करना सही नहीं है। ये बहुत गलत है, किसी को ऐसा नहीं करना चाहिए।’
एकता कपूर ने अनाउंस किया शो ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफूल 5’
प्रोड्यूसर एकता कपूर ने 8 जून को बड़ा ऐलान किया है। एकता कपूर ने अपने शो ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफूल’ के अगले सीजन का अनाउंसमेंट किया है। एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर पिछले तीन सीजन की झलक दिखाई है। इसके साथ ही उन्होंने चौथे सीजन को स्किप कर पांचवे सीजन का अनाउंसमेंट किया है। एकता कपूर ने तीसरे सीजन के लीड एक्टर दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला को याद किया है।
रामोजी राव के निधन से दुखी हुए लोग
ईनाडु टीवी और रामोजी फिल्म सिटी के फाउंडर रामोजी राव का 8 जून को 87 साल की उम्र में निधन हो गया है। रामोजी राव काफी समय से बीमार थे और उनका हैदराबाद के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। रामोजी राव के निधन पर सिनेमा जगत से जुड़ी तमाम हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने भी रामोजी राव के निधन पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर शोक संदेश लिखा है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…