‘द कश्मीर फाइल्स’ का इस फिल्म फेस्टिवल में होगा प्रीमियर, उर्फी जावेद ने पहनी पट्टी वाली ड्रेस

Today Entertainment News: मनोरंजन जगत से कई बड़ी खबरों कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का अब स्विट्जरलैंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होने वाला है। उर्फी जावेद ने एक बार अपना एक वीडियो शेयर किया है जो लोगों को ध्यान खींच रहा है। फिल्ममेकर सुभाष कपूर को यौन उत्पीड़न के आरोप में बरी कर दिया गया है। यहां पर आपको आज की ऐसी ही 5 खबरें पढ़ने को मिलेंगी।
‘द कश्मीर फाइल्स’ का इस फिल्म फेस्टिवल में होगा प्रीमियर
बॉलीवुड इंडस्ट्री के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का अब स्विट्जरलैंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होने वाला है। विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ये बताते हुए खुशी हो रही है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ को प्रतिष्ठित स्विट्जरलैंड इंटनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ऑफिशियल सेलेक्शन कैटेगरी के लिए चुना गया है।’ बताते चलें कि ये फिल्म 11 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी।
Happy to inform that #TheKashmirFiles has been selected in the ‘OFFICIAL SELECTION’ category of the prestigious Switzerland International Film Festival. pic.twitter.com/dpkBw5LD5k
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) December 13, 2022
उर्फी जावेद ने पहनी पट्टी वाली ड्रेस
उर्फी जावेद ने एक बार अपना एक वीडियो शेयर किया है जो लोगों को ध्यान खींच रहा है। हमेशा की तरह उर्फी जावेद एक अलग की तरह की ड्रेस में नजर आ रही हैं। उनके इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट करना शुरू कर दिया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी जावेद ब्लैक कलर की पतली पट्टियों से बनी ड्रेस से पहने हुए नजर आ रही हैं। इस ड्रेस में उनकी पूरा बदन ढक भी नहीं पा रहा है।
सुभाष कपूर उत्पीड़न के मामले में बरी
एक्ट्रेस गीतिका त्यागी ने फिल्ममेकर सुभाष कपूर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। गीतिका त्यागी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और सुभाष कपूर के यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। अब इतने साल के बाद कोर्ट ने ‘जॉली एलएलबी’ के डायरेक्टर सुभाष कपूर को सभी आरोपों से बरी कर दिया है। उनके साथ सह-आरोपी दानिश रजा दोनों को इन आरोपों से बरी कर दिया है।
आलिया ने गेस किया रणबीर-श्रद्धा की फिल्म का नाम
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म आने वाली है और इसके टाइटल का अनाउंसमेंट होना है। लेकिन इससे पहले मेकर्स ने मेकर्स ने फिल्म के टाइटल की झलक दिखा दी है और लोगों से इसका नाम गेस करने के लिए कहा है। मेकर्स ने जो पोस्टर शेयर किया है, उस पर TJMM लिखा है। इस पर आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर गेस करते हुए लिखा, ‘टिंगल जिंगल मिंगल मिंगल?’
वरुण धवन की फिल्म का अस्थायी टाइटल
फिल्म डायरेक्टर ने इस साल की शुरुआत में घोषणा की थी कि वह एक कॉमेडी फिल्म बनाने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि ये फिल्म सुपरहीरो कॉमेडी फिल्म होगी। अब इस फिल्म का अस्थायी टाइटल 5 मिनट का सुपरहीरो रखा गया है। अनीस बज्मी की फिल्म को लेकर ये भी खबर है कि इसमें लीड एक्टर के तौर पर वरुण धवन लीड में नजर आने वाले हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });