संजय लीला भंसाली शुरू करेंगे’इंशाअल्लाह’ की शूटिंग! केआरके ने की कपिल शर्मा की खिंचाई

Today Entertainment News: मनोरंजन जगत की कई बड़ी खबरों ने ध्यान खींचा है। बॉलीवुड डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ ठप पड़ गई थी। अब खबर आ रही है कि संजय लीला भंसाली इस फिल्म को दोबारा शुरू करने जा रहे हैं। केआरके ने कॉमेडियन कपिल शर्मा को निशाना बनाया है। दरअसल, केआरके ने कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ को लेकर ट्वीट किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्नेहदीप सिंह का वीडियो ट्विटर पर शेयर कर उनकी प्रशंसा की है। दरअसल, स्नेहदीप सिंह ने गाने ‘केसारिया तेरा इश्क है पिया’ को पांच अलग-अलग भाषाओं में गाया है। इस रिपोर्ट में आपको 5 बड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी।
फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ की शूटिंग होगी शुरू
बॉलीवुड डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ काफी चर्चा में रही है। इस फिल्म में सलमान खान और आलिया भट्ट नजर आने वाले थे। लेकिन ये फिल्म ठप पड़ गई थी। अब खबर आ रही है कि संजय लीला भंसाली इस फिल्म को दोबारा शुरू करने जा रहे हैं। दरअसल, सेलिब्रिटी डिजाइनर रुपिन सूचक इस फिल्म के साथ जुडे हुए थे। रिपोर्ट के मुताबिक निर्माता इसको 90 के दशक के तीन सुपरस्टार के साथ करने का प्लान तैयार कर रहे हैं।
केआरके ने की कपिल शर्मा की खिंचाई
कमाल आर खान उर्फ केआरके आए दिन बॉलीवुड फिल्मों और स्टार्स की खिंचाई करते नजर आते हैं। अब केआरके ने कॉमेडियन कपिल शर्मा को निशाना बनाया है। दरअसल, केआरके ने कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ को लेकर ट्वीट किया है। केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘कपिल शर्मा स्टारर फिल्म को 1 से 3 फीसदी ओपनिंग मिली है। जबकि दर्शकों की कमी के चलते 90 फीसदी शो रद्द कर दिए गए। फिल्म प्रोड्यूसर्स इसके लिए पूरी तरह से हकदार हैं जो एक जोकर को फिल्म स्टार बनाने की कोशिश की।’
Kapil Sharma starer Film #SharamKaro has got earth shattering opening of 1-3%. While 90% shows are cancelled because of no audience. Producers of the film fully deserve this, who tried to make a joker film star.
— KRK (@kamaalrkhan) March 17, 2023
पीएम मोदी ने की सिंगर स्नेहदीप सिंह की तारीफ
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के गाने ‘केसारिया तेरा इश्क है पिया’ को लोगों ने खूब पसंद किया था। अब एक सिंगर स्नेहदीप सिंह ने इस गाने को पांच अलग-अलग भाषाओं में गाया है। उन्होंने गाने ‘केसारिया तेरा इश्क है पिया’ को मलयालम, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ औह हिंदी भाषाओं में गाया है। उनके इस टैलेंट को देखकर सब उनकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्नेहदीप सिंह का वीडियो ट्विटर पर शेयर कर उनकी प्रशंसा की है।
Came across this amazing rendition by the talented @SnehdeepSK. In addition to the melody, it is a great manifestation of the spirit of ‘Ek Bharat Shreshtha Bharat.’ Superb! pic.twitter.com/U2MA3rWJNi
— Narendra Modi (@narendramodi) March 17, 2023
सारा अली खान और शहनाज गिल ने की मस्ती
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फनी वीडियो फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं। वह आए दिन ‘नॉक-नॉक’ वाले वीडियो शेयर करती हैं। इस बार सारा अली खान और बिग बॉस फेम और एक्ट्रेस शहनाज गिल के साथ ‘नॉक-नॉक’ वाला वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दोनों मस्ती करते नजर आ रहे हैं। जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
फिल्म ‘भीड़’ का ट्रेलर किया गया डिलीट
राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘भीड़’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था। लेकिन इसे यूट्यूब से डिलीट कर दिया गया है। लोगों इस बात से हैरान है कि मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर को क्यों डिलीट किया है। अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘भीड़’ 24 मार्च को सिनेाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म ने कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में होने वाली समस्याओं को दिखाया जाएगा।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });