संजय दत्त को ऑफर हुई एक और साउथ फिल्म, उर्फी जावेद की नई ड्रेस में पिक्चर्स हुईं वायरल

Today Entertainment News: मनोरंजन जगत से कई बड़ी खबरों कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। संजय दत्त को साउथ स्टार धनुष की फिल्म में बतौर विलेन लिया गया है। इसके लिए उन्होंने 10 करोड़ रुपये की फीस दी गई है। उर्फी जावेद ने तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वह ‘स्पिल्ट्सविला 14’ के दोनों होस्ट सनी लियोनी और अर्जुन बिजलानी के साथ नजर आ रही हैं। फिल्म ‘पठान’ के गाने के रिलीज से पहले शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी एक तस्वीर शेयर की है। यहां पर आपको आज की ऐसी ही 5 खबरें पढ़ने को मिलेंगी।
संजय दत्त को ऑफर हुई एक और साउथ फिल्म
संजय दत्त ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है। संजय दत्त को फिल्म में हीरो के साथ विलेन के किरदार में भी खूब पसंद किया जा रहा है। संजय दत्त ने हाल ही में ‘केजीएफ 2’ और ‘शमशेरा’ जैसी फिल्मों में निगेटिव रोल किए हैं। अब खबर आ रही है कि संजय दत्त को साउथ स्टार धनुष की फिल्म में बतौर विलेन लिया गया है। इसके लिए उन्होंने 10 करोड़ रुपये की फीस दी गई है।
उर्फी जावेद की नई ड्रेस में पिक्चर्स
मॉडल और टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वह ‘स्पिल्ट्सविला 14’ के दोनों होस्ट सनी लियोनी और अर्जुन बिजलानी के साथ नजर आ रही हैं। हमेशा की तरह उर्फी जावेद की ड्रेस ने एक बार फिर लोगों का ध्यान खींचा है। उनकी ड्रेस पर लोग कमेंट कर रहे हैं। फैंस जहां उर्फी जावेद की तारीफ कर रहे हैं, वहीं, तमाम यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
‘पठान’ के गाने के रिलीज से पहले शाहरुख खान की झलक
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म ‘पठान’ का पहला गाना बेशर्म रंग 12 दिसंबर यानी सोमवार को रिलीज होने वाला है। गाने के रिलीज से पहले शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उनके अंदाज को देखने के बाद से फैंस ज्यादा ही एक्साइटेड हो गए हैं।
हंसल मेहता ने ऋषभ पंत के एड पर जताई नाराजगी
फिल्ममेकर हंसल मेहता ने भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के एक विज्ञापन को सही नहीं बताया है। दरअसल, ऋषभ पंत ड्रीम 11 के एक विज्ञापन में संगीतकार के गेटअप में नजर आते हैं और बेसुरा गाते हैं। वह कहते हैं कि शुक्र है कि उन्होंने अपना सपना पूरा किया है। ये एड हंसला मेहता को पसंद नहीं आया है। उन्होंने कहा कि कला और कल्चर को नीचे गिराकर प्रमोशन मत करो। ये विज्ञापन हटना चाहिए।
This is a disgusting and disrespectful commercial. Pimp yourself but not at the cost of ridiculing art and it’s rich traditions. I demand that @Dream11 pulls this down. pic.twitter.com/a9KIs23heL
— Hansal Mehta (@mehtahansal) December 10, 2022
कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में इन स्टार्स का होगा सम्मान
कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 15 दिसंबर से होने जा रही है। ये फेस्टिवल 22 दिसंबर तक चलने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि फेस्टिवल के दौरान अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान को गेस्ट ऑफ ऑनर के सम्मान से नवाजा जाएगा। 28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के अलावा तमाम सेलिब्रिटीज शामिल होंगे।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });