‘तू झूठी मैं मक्कार’ में कार्तिक का कैमियो, महिला प्रीमियर लीग में परफॉर्म करेंगी कियारा! पढ़ें बड़ी खबरें

Today Entertainment News: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आज कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में कार्तिक आर्यन कैमियो करने की खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि कियारा आडवाणी पहली बार महिला प्रीमियर लीग में परफॉर्म करने वाली हैं। जाह्नवी कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वडियो में उनके साथ कथित बॉफ्रेंड शिखर पहाड़िया भी नजर आए। इस रिपोर्ट में आपको 5 बड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी।
‘तू झूठी मैं मक्कार’ में कार्तिक आर्यन का कैमियो
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। दोनों सितारे अपनी इस अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन करने में जुटे हैं। इसी बीच फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है। ईटाइम्स की रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि लव रंजन के डायरेक्शन में बनने वाली रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में कार्तिक आर्यन कैमियो करते नजर आएंगे। ये फिल्म 8 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
महिला प्रीमियर लीग में करेंगी परफॉर्म कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बीती 7 फरवरी को शादी की थी। हाल ही में कियारा आडवाणी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए बताया था कि वह अपने काम पर वापस लौट आई हैं। अब कियारा आडवाणी से जुड़ी और खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि कियारा आडवाणी पहली बार महिला प्रीमियर लीग में परफॉर्म करने वाली हैं और वह पहले दिन परफॉर्म करेंगी। बताते चले कि महिला प्रीमियर लीग मुंबई में 4 मार्च से शुरू होने वाली है।
जॉह्नवी कपूर कथित बॉयफ्रेंड संग हुई स्पॉट
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के एक्टिंग करियर के साथ ही उनकी लव लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। अब जाह्नवी कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जाह्नवी कपूर अपने पिता बोनी कपूर के साथ एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं। दिलचस्प बात ये है कि उनके साथ कथित बॉफ्रेंड शिखर पहाड़िया भी नजर आए।
अल्लू अर्जुन ने परिवार संग लिया जंगल सफारी का मजा
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जून अपनी फिल्म अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर आए दिन सुर्खियों में आ जाते हैं। इसी बीच अल्लू अर्जुन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह परिवार के साथ जंगल सफारी का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन ने शूटिंग से ब्रेक लेकर पत्नी और बेटे-बेटी के साथ रणथंभौर में जंगल सफारी की है।
ALLU ARJUN Did Tiger Safari At Ranthambhore On Friday Morning ??@alluarjun ?#AlluArjun #Desamuduru4K #PushpaTheRule #AlluArjun? #PushpaTheRise #Pushpa2 pic.twitter.com/hSe5Tou8fS
— Demi God Bunny ❤️ (@DEMI_GOD_BUNNY) February 28, 2023
केआरेक ने कहा- फ्लॉप होगी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’
कमाल आर खान ऊर्फ केआरके अक्सर अपने रिव्यू को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब केआरके ने फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का रिव्यू किया है। केआरके ने ट्वीट कर लिखा है, ‘करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को सिर्फ 26 फीसदी लोग देखना चाहते हैं यानी ट्रेलर रिलीज से पहले ही फिल्म डिजास्टर हो गई है। करण जौहर के पास अपना घर और ऑफिस बेचे बिना अंबानी का कर्ज चुकाने का कोई मौका नहीं है। कर्मा इज ए बिज।’ केआरके के सर्वे रिजल्ट में ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई है।
Survey result:- Only 26% people want to watch #KaranJohar film #RockyAurRaniKiPremKahani means film has become a disaster before the release of trailer. Means Karan is having no chance to pay back loan of Ambani without selling his house and office. Karma is a bitch.
— KRK (@kamaalrkhan) February 28, 2023
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });