‘पुष्पा’ के मेकर्स के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी, उर्फी जावेद के खिलाफ शिकायत दर्ज, पढ़ें बड़ी खबरें

Today Entertainment News: मनोरंजन जगत से कई बड़ी खबरों कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। फिल्म ‘पुष्पा’ के मेकर्स के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स टीम ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि फिल्म ‘पुष्पा’ को बनाने वाली कंपनी मैथ्री मूवी मेकर्स में प्रवासी भारतीयों के भी पैसे लगे हैं। उर्फी जावेद के खिलाफ मुंबई के एक वकील ने अश्लीलता फैलाने के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। विद्या बालन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह उप्स मूमेंट का शिकार होते-होते बची हैं। यहां पर आपको आज की ऐसी ही 5 खबरें पढ़ने को मिलेंगी।
‘पुष्पा’ के मेकर्स के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी
साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ ने लोगों का जमकर मनोरंजन किया था। अब लोग फिल्म के दूसरे पार्ट ‘पुष्पा 2’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म ‘पुष्पा’ से संबंधित बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि फिल्म ‘पुष्पा’ के मेकर्स के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स टीम ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि फिल्म ‘पुष्पा’ को बनाने वाली कंपनी मैथ्री मूवी मेकर्स में प्रवासी भारतीयों के भी पैसे लगे हैं।
उर्फी जावेद के खिलाफ शिकायत दर्ज
उर्फी जावेद ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 14’ से बाहर आ गई हैं। उर्फी जावेद केवल 3 से 4 हफ्ते के लिए ही शो में नजर आई थीं। लेकिन अब शो से बाहर आते ही उर्फी जावेद बड़ी मुसीबत में फंस गई हैं। दरअसल, उर्फी जावेद के खिलाफ मुंबई के एक वकील ने अश्लीलता फैलाने के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। उर्फी जावेद पर पब्लिक प्लेसेस और सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने और गंदी हरकतें करने का आरोप लगा है।
विद्या बालन का वीडियो वायरल
विद्या बालन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह उप्स मूमेंट का शिकार होते-होते बची हैं। दरअसल, विद्या बालन गुनीत मोंगा और सनी कपूर की शादी के फंक्शन में पहुंची थी। इस दौरान वह साड़ी में नजर आईं और वीडियो में दिख रहा है कि उनकी साड़ी का पल्लू गलती से खिंच जाता है। विद्या बालन तुरंत की सजगता दिखाते हुए पल्लू को सही करती हैं। इस दौरान उनके साथ पति सिद्धार्थ रॉय कपूर भी थे।
‘आरआरआर’ गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में दो कैटेगरी में नॉमिनेट
साउथ की फिल्म ‘आरआरआर’ साल 2022 की ब्लॉकबस्टर मूवीज में से एक है। इस फिल्म को भारत में ही नहीं विदेश में खूब तारीफें मिली थीं। इस फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन नजर आए थे। अब फिल्म ‘आरआरआर’ को प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में दो कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। गौरतलब है कि फिल्म ‘आरआरआर’ को एसएस राजामौली ने डायरेक्ट किया था।
लव रंजन की फिल्म का होगा अनाउंसमेंट
डायरेक्टर लव रंजन एक फिल्म बनाने रहे हैं और इसमें रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर नजर आने वाले हैं। हालांकि, अभी तक फिल्म का नाम फाइनल नहीं हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर लव रंजन अपनी इस फिल्म का नाम 14 दिसंबर का अनाउंस करने वाले हैं। डायरेक्टर लव रंजन की इस फिल्म में ये पहला मौका होगा जब रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });