फिल्म ‘1920- हॉरर ऑफ द हार्ट’ का ट्रेलर रिलीज, एक्टर गूफी पेंटल अस्पताल में भर्ती

Today Entertainment News: मनोरंजन इंडस्ट्री से आज कई बड़े अपडेट्स ने लोगों का ध्यान खींचा है। फिल्म ‘1920- हॉरर ऑफ द हार्ट’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ये को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। एक्टर गूफी पेंटल अस्पताल में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि उनकी हालत गंभीर है। नरगिस दत्त के बेटे संजय दत्त ने अपनी मां की बर्थ एनिवर्सरी पर सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है। इस लेटेस्ट रिपोर्ट में आपको 5 बड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी।
फिल्म ‘1920- हॉरर ऑफ द हार्ट’ का ट्रेलर रिलीज
फिल्ममेकर विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट की डायरेक्शन में डेब्यू करने जा रही हैं। कृष्णा भट्ट की फिल्म ‘1920- हॉरर ऑफ द हार्ट’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये हॉरर फिल्म है। फिल्म ‘1920- हॉरर ऑफ द हार्ट’ 23 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अविका गौर, राहुल देव सहित कई स्टार्स नजर आने वाले हैं।
MAHESH BHATT – ANAND PANDIT PRESENT ‘1920 HORRORS OF THE HEART’… #KrishnaBhatt directs #1920HorrorsOfTheHeart… Stars #AvikaGor, #RahulDev, #BarkhaBisht, #DanishPandor, #RandheerRai, #KetakiKulkarni, #AmitBehl and #AvtarGill.#1920Trailer:
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 1, 2023
गूफी पेंटल अस्पताल में भर्ती
‘महाभारत’ में शकुनी मामा के कैरेक्टर से फेमस हुए एक्टर गूफी पेंटल को लेकर बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, गुफी पेंटल अस्पताल में भर्ती हैं और बताया जा रहा है कि उनकी हालत गंभीर है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस टीना घई ने इस बात की पुष्टि की है। इसके साथ ही टीना घई ने बताया है कि गुफी पेंटल के परिवार वालों ने किसी से भी डिटेल्स शेयर करने से मना किया है।
संजय दत्त ने मां नरगिस दत्त को किया याद
बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिवंगत अभिनेत्री नरगिस दत्त की 1 जून को 94वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर तमाम स्टार्स ने नरगिस दत्त को याद किया है। वहीं, नरगिस दत्त के बेटे संजय दत्त ने अपनी मां की बर्थ एनिवर्सरी पर सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है। संजय दत्त ने अपनी मां की एक तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘मुझे रास्ते दिखाने वाली मां आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैं आपसे प्यार करता हूं और हमेशा याद करता हूं।’
आलिया भट्ट के घर पहुंचे आर्यन खान
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के नाना नरेंद्रनाथ राजदान के नाना निधन हो गया है। नरेंद्रनाथ राजदान ने 95 साल की उम्र में अस्पताल में आखिरी सांस ली। आलिया भट्ट के नाना के निधन पर तमाम सेलिब्रिटीज ने दुख व्यक्त किया है। वहीं, आलिया भट्ट के नाना के निधन पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान उनके घर पहुंचे हैं। बताते चलें कि शाहरुख खान और आलिया भट्ट के बीच अच्छी बॉन्डिंग है।
भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी का डेब्यू
दिग्गज अभिनेत्री भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी तेलुगू फिल्म ‘नेनु स्टूडेंट सर’ से बड़े पर्दे पर बतौर एक्ट्रेस डेब्यू करने जा रही हैं। ये फिल्म आने वाले शुक्रवार यानी 2 जून को रिलीज होने वाली है। इससे पहले अवंतिका दसानी वेब सीरीज ‘मिथ्या’ में भी काम कर चुकी हैं। बताते चलें कि भाग्यश्री का बेटा अभिमन्यु दसानी फिल्मों में एक्टिंग डेब्यू कर चुका है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });