‘फर्जी’ बनी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज, फिल्म ‘छोरी 2’ की शूटिंग खत्म

Today Entertainment News: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आज कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। शाहिद कपूर की वेब सीरीज ‘फर्जी’ को काफी ज्यादा पसंद किया था। हाल ही में एक सर्वे के बाद ‘फर्जी’ को अब तक सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय वेब सीरीज घोषित कर दिया गया है। नुसरत भरूचा और सोहा अली खान की फिल्म ‘छोरी 2’ की शूटिंग खत्म हो गई है। सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर छोरी 2 की शूटिंग खत्म होने की जानकारी दी है। ‘नाटू-नाटू’ गाने के म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरवानी ने खुलासा किया है कि फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ की प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की ऑस्कर जीतने के बाद तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस रिपोर्ट में आपको 5 बड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी।
‘फर्जी’ बनी सबसे ज्यादा देखे जाने वाली वेब सीरीज
शाहिद कपूर की डेब्यू वेब सीरीज ‘फर्जी’ अमेजन प्राइम वीडियो पर 10 फरवरी को स्ट्रीम की गई थी। इस वेब सीरीज को काफी ज्यादा पसंद किया था। हाल ही में एक सर्वे के बाद ‘फर्जी’ को अब तक सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय वेब सीरीज घोषित कर दिया गया है। बताया जा रहा है वेब सीरीज ‘फर्जी’ को 37.1 करोड़ लोगों ने देखा है। इस तरह से इस वेब सीरीज ने कई पॉपुलर वेब सीरीज को पीछे कर दिया है।
फिल्म ‘छोरी 2’ की शूटिंग खत्म
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस नुसरत भरूचा और सोहा अली खान की फिल्म ‘छोरी 2’ की शूटिंग खत्म हो गई है। सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर ‘छोरी 2’ की शूटिंग खत्म होने की जानकारी दी है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सोहा अली खान और नुसरत भरूचा काफी खुश दिखाई दे रहे हैं और एक-दूसरे के साथ उछलते-कूदते नजर आ रहे हैं। बताते चलें कि साल 2021 में आई ‘छोरी’ का सीक्वल ‘छोरी 2’ भी विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है।
ऑस्कर जीतने के बाद गुनीत मोंगा की तबीयत हुई थी खराब
ऑस्कर अवॉर्ड हाल ही में दिए गए और भारत की झोली में भी दो अवॉर्ड आए हैं। बेस्ट ऑरिजन सॉन्ग कैटेगरी में ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ को अवॉर्ड मिला है। वहीं, बेस्ट शॉर्ट डाक्यूमेंट्री फिल्म कैटेगरी में फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ को अवॉर्ड मिला है। ‘नाटू-नाटू’ गाने के म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरवानी ने खुलासा किया है कि फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ की प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की ऑस्कर जीतने के बाद तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
सुकेश ने जेल से जैकलीन के लिए लिखा लव लेटर
200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर का कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ नाम जुड़ा था। इनमें से एक जैकलीन फर्नांडिस भी थीं। हालांकि, इस पर जैकलीन फर्नांडिस ने आपत्ति जताई थी। अब सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से जैकलीन फर्नांडिस को खत लिखा है। इस खत में उसने जैकलीन फर्नांडिस के प्रति काफी प्यार जताया है। सुकेश चंद्रशेखर ने खत में बेबी और लव यू जैसे शब्दों के प्रयोग किया है।
शेखर सुमन के रिश्तेदार लापता
एंटरटेनमेंट की दुनिया के पॉपुलर चेहरे शेखर सुमन ने बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है। शेखर सुमन पर इन दिनों मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल, उनके एक रिश्तेदार पिछले 24 दिनों से लापता हैं। अब शेखर सुमन ने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। शेखर सुमन ने कहा कि वह बिहार के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री से मिलेंगे और सीबीआई जांच कराने के लिए निवेदन करेंगे।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });