सेबी की कार्रवाई पर बोले अरशद वारसी, आलिया भट्ट को मिला स्पॉटलाइट अवॉर्ड

Today Entertainment News: मनोरंजन जगत की कई बड़ी खबरों ने ध्यान खींचा है। अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी समेत 45 लोगों पर हाल ही में सेबी ने कार्रवाई की है। अरशद वारसी ने सेबी की कार्रवाई पर रिएक्शन दिया है। आलिया भट्ट को फिल्म ‘आरआरआर’ के लिए स्पॉटलाइट अवॉर्ड से नवाजा गया है। वहीं, जूनियर एनटीआर को भी स्पॉटलाइट अवॉर्ड मिला है। रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ का पहला गाना ‘शुभो-शुभो’ रिलीज हो गया है। इस रिपोर्ट में आपको 5 बड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी।
सेबी की कार्रवाई पर बोले अरशद वारसी
बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी समेत 45 लोगों पर हाल ही में सेबी ने कार्रवाई की है। दरअसल, इन दोनों का नाम यूट्यूब चैनलों पर भ्रामक वीडियो अपलोड करने और निवेशकों को दो कंपनियों के शेयर खरीदने की सिफारिश करने पर सामने आया है। अब इस पर अरशद वारसी ने एक ट्वीट कर रिक्वेस्ट की है। उन्होंने लिखा है, ‘प्लीज आप जो कुछ भी खबरें पढ़ रहे हैं, उस पर विश्वास ना करें। शेयरों के बारे में मारिया और मेरी जानकारी जीरो है। सलाह लेकर शारदा में निवेश किया और कई अन्य लोगों कि तरह हमने भी मेहनत की पूरी कमाई खो दी।’
Please do not believe everything you read in the news. Maria and my knowledge about stocks is zero, took advice and invested in Sharda, and like many other, lost all our hard earned money.
— Arshad Warsi (@ArshadWarsi) March 2, 2023
आलिया भट्ट को मिला स्पॉटलाइट अवॉर्ड
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है और उन्होंने अपने छोटे से करियर में काफी अच्छी फिल्मों में काम किया है। आलिया भट्ट ने अपने करियर में कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए हैं। अब उनको फिल्म ‘आरआरआर’ के लिए स्पॉटलाइट अवॉर्ड से नवाजा गया है। वहीं, जूनियर एनटीआर को भी स्पॉटलाइट अवॉर्ड मिला है। इस बात की जानकारी हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन के ट्विटर हैंडल पर दी गई है। गौरतलब है कि फिल्म ‘आरआरआर’ को हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन के इवेंट में पांच अवॉर्ड मिले हैं।
Dear RRR supporters & fans,
We would like to share with you the awards for N.T Rama Rao Jr. & Alia Bhatt.
We will be sending them out next week.
Thank you for all your love and support.
The Hollywood Critics Association #RRRGoesGlobal #RRRMovie #AliaBhatt #NTRamaRaoJr pic.twitter.com/fvc7stfXqD
— Hollywood Critics Association (@HCAcritics) March 3, 2023
रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ का पहला गाना रिलीज
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की आने वाली फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ का जब से ट्रेलर रिलीज हुई तब से इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब फिल्म का पहला गाना ‘शुभो-शुभो’ रिलीज हो गया है। इस गाने में मां की ममता को दिखाया गया है जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। आशिमा छिब्बर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ 17 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों घरेलू कलह से जूझ रहे हैं। हाल ही में वह अपनी बीमार मां से मिलने गए तो उनके भाई ने उन्हें इसके लिए इजाजत नहीं दी। वहीं, नवाजुद्दीन सिद्दीकी पत्नी आलिया ने एक वीडियो शेयर कर आरोप लगाया कि उन्हें और उनके बच्चों को घर से निकाल दिया गया। आलिया के आरोप पर अब नवाजुद्दीन की टीम की तरह से कहा गया है कि अपनी मां को बंगला तोहफे में दिया है और संपत्ति में किसी के प्रवेश में एक्टर के पास कोई निर्णय नहीं लेने का अधिकार है। नवाजुद्दीन की मां के केयरटेकर ने कहा है कि संपत्ति में सिर्फ बच्चों को आने की अनुमति है और आलिया को घर में आने की इजाजत नहीं है।
फिल्म ‘सेल्फी’ का गाना ‘दीवाने’ रिलीज
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म ‘सेल्फी’ 24 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है। अब मेकर्स ने फिल्म ‘सेल्फी’ का गाना ‘दीवाने’ शुक्रवार को रिलीज किया है। इस गाने में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के साथ जैकलीन फर्नांडिस नजर आ रही हैं। राज मेहता के डायरेक्शन में बनी फिल्म’ सेल्फी’ अक्षय कुमार की साल 2023 की पहली फिल्म थी। बीते साल 2022 में पांच फ्लॉप फिल्में देने वाले अक्षय कुमार की साल 2023 की पहली फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });