मलाइका की प्रेग्नेंसी की खबर पर भड़के अर्जुन, उर्फी जावेद टॉपलेस होने पर हुईं ट्रोल

Today Entertainment News: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कई बड़ी खबरों ने ध्यान खींचा है। मलाइका अरोड़ा की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आई हैं। अर्जुन कपूर ने इस खबर पर गुस्सा जाहिर किया है। उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपना एक टॉपलेस वीडियो शेयर किया है। इस पर वह ट्रोल हो गई हैं। नुसरत भरूचा की फिल्म ‘छोरी 2’ की शूटिंग शुरू हो गई है। यहां पर आपको आज की ऐसी ही 5 खबरें पढ़ने को मिलेंगी।
मलाइका की प्रेग्नेंसी की खबर पर अर्जुन हुए नाराज
मलाइका अरोड़ा की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आई हैं। अर्जुन कपूर ने इस खबर पर गुस्सा जाहिर करते हुए पोस्ट में लिखा है, ‘ये सबसे निचला स्तर है जहां तक कोई जा सकता है। आप ये सब कैजुअली कर रहे हैं। इस तरह की कचरा खबरें चलाना बेहद अनैतिक और असंवेदनशील है। इस तरह की खबरें हो रही हैं और वह लोग बच जा रहे हैं क्योंकि हम इस तरह की खबरों को नजरअंदाज कर देते हैं। जबकि ये इन खबरों को खूब फैलाते हैं और इसे सच बताते हैं। ये ठीक नहीं है। हमारी पर्सनल लाइफ से खेलने की हिम्मत मत करना।’
उर्फी जावेद ने शेयर किया टॉपलेस वीडियो
उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक टॉपलेस वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो उर्फी जावेद ने पैंट पहन रखा है और टॉपलेस होकर कैमरे की तरफ पीठ किए नजर आ रही हैं और वह एक बार पीछे मुड़कर भी देखती हैं। उर्फी जावेद के इस लेटेस्ट वीडियो पर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट करके उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
नुसरत भरूचा की ‘छोरी 2’ की शूटिंग
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की फिल्म ‘छोरी’ पिछले साल 2021 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लोगों ने पसंद किया था। इसके बाद मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट को बनाने का फैसला किया था। नुसरत भरूचा की फिल्म ‘छोरी 2’ की शूटिंग शुरू हो गई है। विशाल फुरिया के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘छोरी 2’ में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान भी नजर आएंगी।
शाहरुख खान ने सउदी अरब से झलक
शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘डंकी’ को लेकर चर्चा में हैं। उनकी ये फिल्म साल 2023 में रिलीज होने वाली है। शाहरुख खान ने एक वीडियो शेयर किया है और उन्होंने सउदी अरब की शानदार लोकेशन दिखाई है। वह फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में सउदी अरब गए थे। शाहरुख खान ने वीडियो शेयर कर सउदी के मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर को थैंक्यू कहा है।
रितेश देशमुख की कंपनी के जांच के आदेश
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और उनकी पत्नी और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा की कंपनी देश एग्रो प्राइवेट लिमिटेड को सहकारी बैंक द्वारा लोन देने को लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं। रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा पर आरोप है कि उनकी कंपनी साल 2021 में बनी और कुछ दिन बाद ही कंपनी को जमीन आवंटन कर दिया गया और इसके साथ ही कंपनी को दिए 116 करोड़ रुपये लोन को लेकर भी सवाल उठ गया है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });