‘भोला’ का नया गाना रिलीज, सतीश कौशिक की बेटी ने डिलीट किया इंस्टाग्राम अकाउंट

Today Entertainment News: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आज कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ का गाना ‘आधा मैं आधी वो’ रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है। सतीश कौशिक का बीते 9 मार्च को निधन हो गया। सतीश कौशिक की बेटी ने पिता के निधन के बाद सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है। डांसर और कोरियोग्राफर सलमान यूसुफ खान ने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि एयरपोर्ट पर उन्हें कन्नड़ में बात करने के लिए दबाव बनाया गया। इस रिपोर्ट में आपको 5 बड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी।
फिल्म ‘भोला’ का नया गाना रिलीज
अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘भोला’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म भोला का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है और इसके बाद से फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब अजय देवगन की फिल्म का नया गाना ‘आधा मैं आधी वो’ रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म ‘भोला’ के नए गाने को बी प्राक ने गया है और इसके लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे है। बताते चलें कि फिल्म ‘भोला’ में अजय देवगन और तब्बू की नौवीं बार जोड़ी बनने जा रही है। अजय देवगन इस फिल्म में एक्टिंग करने के साथ ही डायरेक्शन भी किया है।
सतीश कौशिक की बेटी ने डिलीट किया इंस्टाग्राम अकाउंट
बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का बीते 9 मार्च को निधन हो गया। सतीश कौशिक के निधन से हर कोई स्तब्ध था। आम से लेकर खास तक इस बात को पचा नहीं पा रहे थे कि सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं हैं। अब खबर खबर आ रही है कि सतीश कौशिक की बेटी ने पिता के निधन के बाद सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है। सतीश कौशिक की बेटी वंशिका ने अपना अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि पिता सतीश कौशिक के निधन से पहले इंस्टाग्राम पर एक्टिव थीं।
सलमान यूसुफ खान पर कन्नड़ बोलने का बनाया गया दबाव
डांसर और कोरियोग्राफर सलमान यूसुफ खान हाल ही में चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर अपने साथ घटी घटना के बारे में बताया है। सलमान यूसुफ खान ने बताया कि एयरपोर्ट पर उन्हें कन्नड़ में बात करने के लिए दबाव बनाया गया। जब वह इसकी शिकायत करने के लिए एयरपोर्ट पर गए तो किसी तरह की सहायता नहीं मिली। सलमान यूसुफ खान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, उनके फैंस उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं।
शाहरुख खान के दोस्त ने आर्यन खान के ड्रग्स पर की बात
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को साल 2021 में ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था। आर्यन खान करीब 1 महीने के बाद जेल से बाहर आए थे। हालांकि, आर्यन खान को बाद में क्लीन चिट मिल गई थी। आर्यन खान का जब तक जेल में रहे उनका पूरा परिवार बहुत परेशान था। इस दौरान शाहरुख खान की फैमिली की तरह से कोई स्टेटमेंट नहीं आया था। अब शाहरुख खान के दोस्त विवेक वासवानी ने एक बयान दिया है। उनका कहना है, ‘मुझे लगता है कि शाहरुख खान को इस मुद्दे को बढ़ाना नहीं चाहते थे। इसलिए उन्होंने इस मुद्दे को लेकर कोई बात नहीं की। इसे मर्यादा कहा जाता है।’
सारा अली खान ने शेयर कीं वैकेशन की तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों मनाली में वैकेशन मना रही हैं। सारा अली खान ने अपनी ट्रिप की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। सारा अली खान हर तस्वीर में अलग-अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। सारा अली खान की तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं। सारा अली खान ने अपनी तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा है, ‘मनाली में मैं और मेरा मन।’ सारा अली खान की तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अपनी ट्रिप को खूब इंजॉय कर रही हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });