रणबीर कपूर ने मारी सेंचुरी, 100 करोड़ का आंकड़ा हुआ पार

Tu Jhoothi Main Makkaar Box Office Collection Day 11: बॉलीवुड फिल्म स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) स्टारर फिल्म तू झूठी मैं मक्कार ने आखिरकार 100 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई हासिल कर ली है। फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन पूरे हो चुके हैं। साथ ही फिल्म ने 11वें दिन लंबी छलांग मारते हुए 100 करोड़ रुपये के कल्ब में धांसू एंट्री मार ली। इसके साथ ही ये रणबीर कपूर के करियर की अगली 100 करोड़ी फिल्म बन गई है। सामने आए आंकड़े दावा करते हैं कि फिल्म को लेकर फैंस और दर्शकों के बीच क्रेज बना हुआ है। साथ ही निर्देशक लव रंजन ने एक बार फिर दर्शकों की नब्ज को सही तरीके से पकड़ा। जिसकी वजह से फिल्म आसानी से 100 करोड़ रुपये की बंपर कमाई करने में सफल रही है।
ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने कमाई के ताजा आंकड़े जारी करते हुए बताया कि फिल्म तू झूठी मैं मक्कार ने दूसरे शनिवार अच्छी कमाई करते हुए 3.41 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। रणबीर कपूर की फिल्म ने शुक्रवार की तुलना में शनिवार के दिन कारोबार में अच्छा उछाल देखा गया। शुक्रवार के दिन फिल्म ने जहां कुल 1.96 करोड़ रुपये कमाए थे। जबकि, दूसरे दिन ये आंकड़ा 3.41 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसके साथ ही फिल्म ने अब तक कुल 101.98 करोड़ रुपये की कुल कमाई कर ली है। यहां देखें कमाई के आंकड़े।
#TuJhoothiMainMakkaar is 100 NOT OUT… The SECOND CENTURY [Nett BOC] of 2023, after #Pathaan… Biz jumps on [second] Sat, with national chains witnessing EXCELLENT GROWTH [Fri 1.96 cr, Sat 3.41 cr]… [Week 2] Sat 6.03 cr. Total: ₹ 101.98 cr. #India biz. #TJMM pic.twitter.com/Un4QNJ4aY7
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 19, 2023
प्रॉफिट जोन में आई लव रंजन की तू झूठी मैं मक्कार
इतना ही नहीं, इसके साथ ही निर्देशक लव रंजन के करियर की ये दूसरी फिल्म बन गई है। जिसने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। इससे पहले उनकी फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी ने भी शानदार कमाई करते हुए अपने खाते में 100 करोड़ रुपये बटोरे थे। इसके बाद निर्देशक अगली फिल्म रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के साथ लेकर आए। जो 100 करोड़ कमाने में कामयाब रही है। इस फिल्म को कथित तौर पर करीब 70 करोड़ रुपये की लागत के साथ बनाया गया था। ऐसे में अब ये फिल्म प्रॉफिट जोन में आ चुकी है और मेकर्स को अब मुनाफा कमाकर देने वाली है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });