बिग बॉस 16 में नया ट्विस्ट, सीक्रेट रूम जाएंगी टीना दत्ता?

Bigg Boss 16: सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 16वां सीजन धमाल मचा रहा है। शो में मौजूद तमाम सितारे अपने फॉर्म में आ गए हैं और सारा फोकस बिग बॉस की ट्रॉफी पर लगा चुके हैं। लेकिन इसी बीच एक शॉकिंग खबर भी सामने आई है। बीते दिन ही सोशल मीडिया पर बिग बॉस के एक फैन पेज ने दावा किया है कि इस हफ्ते टीना दत्ता बिग बॉस से एविक्ट हो जाएंगी। हैरानी की बात यह है कि दावा यह भी किया गया है कि टीना के एविक्शन का एपिसोड शूट हो चुका है और वह घर से बेघर हो चुकी है। लेकिन इस एविक्शन में भी ‘बिग बॉस’ का एक मजेदार ट्विस्ट हो सकता है, जिसका अंदाजा शो के फैंस ने लगा लिया है।
सीक्रेट रूम जाएंगी टीना दत्ता?
दरअसल, टीना दत्ता बिग बॉस के घर की मजबूत खिलाड़ी हैं। शो में शालीन भनोट संग उनकी नजदीकियां काफी पसंद की जाती हैं, जिससे शो की टीआरपी को फायदा भी हुआ है। ऐसे में अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि टीना के एविक्शन की खबर गलत हो सकती है। उनका एविक्शन सिर्फ घरवालों को झटका देने के लिए होगा। लेकिन वह सीधा शो के सीक्रट रूम में जा सकती हैं। यह बात खुद कई फैंस भी ट्विटर पर बोल रहे हैं।
फैंस ने कही ये बातें
टीवी के इस पॉपुलर शो से टीना के एविक्शन के बाद कई फैंस ने ट्वीट किए हैं, जिसमें लोगों ने अंदाजा लगाया है कि टीना दत्ता सीक्रेट रूम में जा सकती हैं। एक फैन ने लिखा, ‘मुझे यकीन है कि टीना दत्ता एविक्शन के बाद सीक्रेट रूम में जा सकती हैं।’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘मुझे भी ऐसा लग रहा है। बिग बॉस अपना नुकसान खुद क्यों करेगा।’
I’m sure that #TinaDatta will be in the Secret room #BB16 #BiggBoss16
— hina_khanfc (@Mohamme37896951) December 8, 2022
Mujhe bhi yahi lagta hai varna bb apna nuksaan thodi karayenge
— SANIYA ALVI (@SANIYAALVI3) December 8, 2022
Have a feeling #TinaDutta will be kept in the secret room. There is a lot of content revolving around her, they can’t just evict her.
— Samse Anwar (@SamseAnwar09) December 9, 2022
श्रीजिता के कमेंट से टूटीं टीना
बता दें कि बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हो चुकी है। घर में श्रीजिता डे बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आई हैं और उन्होंने आते ही टीना को टारगेट किया है, जिसके बाद टीना का ब्रेक डाउन भी देखने को मिला। श्रीजिता ने टीना को काले दिल वाली कहा था और फिर टीना फूट फूटकर घर में रोती हुई दिखी थीं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });