टैकनोलजी

अप्रैल महीने में लॉन्च होंगे ये टेक आइटम्स, फोन-लैपटॉप सभी की लिस्ट देखिए

New Gadgets In April: आज हम आपको उन टेक आइटम के बारे में बताने वाले हैं जो अप्रैल महीने में लॉन्च हो सकते हैं. स्मार्टफोन, लैपटॉप समेत कई सारे गैजेट इस महीने लॉन्च होने हैं.

Upcoming Smartphone and Laptops: हर महीने टेक कंपनियां कई नए गैजेट्स बाजार में लॉन्च करती हैं. इस महीने भी बाजार में कई बेहतरीन स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य टेक आइटम्स लॉन्च होने हैं. आइए जानते हैं कि आपको इस महीने क्या कुछ नया देखने को मिलेगा. 

इस महीने लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन

Realme GT Neo 5 SE- April 3

आज यानी 3 अप्रैल को रियल मी, रियल मी जीटी नियो 5 SE स्मार्टफोन को चाइना में लॉन्च करने वाला है. ये मोबाइल फोन 6.7 इंच एमोलेड डिस्प्ले और 144hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. भारत में ये मोबाइल फोन लॉन्च कब होगा इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G- April 4

कल वनप्लस अपना बजट स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 3 Lite 5G को बाजार में लॉन्च करेगा. मोबाइल फोन में आपको 8GB रैम, 5000 एमएएच की बैटरी, 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और स्नैपड्रैगन 695 एसओसी का सपोर्ट मिलेगा. 

live reels News Reels



“>

Poco F5- April 6 

6 अप्रैल को पोको एक बजट फोन Poco F5 को लॉन्च कर सकता है. कहा जा रहा है कि ये स्मार्टफोन रेडमी नोट 12 टर्बो का रीब्रांडेड वर्जन होगा. मोबाइल फोन में आपको 6.6 इंच QHD प्लस एमोलेड पैनल, स्नैपड्रैगन 7th प्लस जनरेशन 2 चिपसेट और 5000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है.

ASUS ROG Phone 7- April 13

13 अप्रैल को Asus ग्लोबली एक गेमिंग स्माटफोन ASUS ROG Phone 7 को लॉन्च कर सकता है. ये स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च होगा. इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 एसओसी, 16GB रैम, 6000 एमएएच की बैटरी और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है.

ये फोन भी होंगे लॉन्च

इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी M54 5G अप्रैल के दूसरे या तीसरे हफ्ते में लॉन्च हो सकता है. मोबाइल फोन में आपको 6000 एमएएच की बैटरी 25 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है. इसके अलावा वीवो x90 सीरीज के भी भारत में लॉन्च होने की खबर है. हालांकि अभी लॉन्च डेट का ऐलान कंपनी की ओर से नहीं किया गया है.

इस महीने लॉन्च होंगे ये लैपटॉप

Nokia PureBook Lite 14.1 Laptop 14 अप्रैल को लॉन्च हो सकता है. इसमें आपको 8GB रैम 128GB एसएसडी का सपोर्ट मिलेगा. 20 अप्रैल को Asus अपने एक इवेंट के दौरान अल्ट्रा थिन लैपटॉप को लॉन्च कर सकता है. इस इवेंट को कंपनी ने ‘Thincredible’ नाम दिया है जिसे आप वर्चुअली घर बैठे देख पाएंगे. अप्रैल महीने में ही HP Chromebook x360, HP Pavilion 15 और HP ZBook Power G8 लैपटॉप भी लॉन्च हो सकते हैं.

इस महीने लॉन्च होंगे ये टेबलेट

अप्रैल महीने में Samsung Galaxy Tab A9, OnePlus Pad, Samsung Galaxy Tab S9, Xiaomi Mi Pad 5 Pro 5G, Oppo Pad और Apple iPad Pro 2023 आदि कई टेबलेट लॉन्च हो सकते हैं. ध्यान दें, आधिकारिक तौर पर अभी बेहद कम कंपनियों ने अपने नए गैजेट के लॉन्च होने की खबर दी है. ये खबर लीक्स के अनुसार बनाई गई है. सटीक जानकारी के लिए आप संबंधित वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. 

यह भी पढें: Vivo: लॉन्च से पहले लीक हुई Vivo x Fold 2 फोन की वीडियो, डिजाइन और फीचर्स का चला पता

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button