दिल्ली NCR : गाजियाबाद में भारी बारिश से बुरा हाल 30 फीट जमीन में धंसी सड़क, 50 फ्लैटों को तुरंत खाली कराया!

गाजियाबाद: दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार (26 जुलाई) की सुबह से ही मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर की रफ्तार रोक रखी है। जिस कारण लोगों को बहुत परेशानी हो रही थी। परेशानी कि एक बड़ी घटना सामने आयी है कि गाजियाबाद के वसुंधरा में 30 फीट सड़क जमीन धंस गई, घटना सुबह 7:30 बजे की है। जिससे उस रास्ते पर लंबा जाम लगा हुआ है। लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जमीन धंसने के बाद प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए प्रज्ञा कुंज और वार्तालोक के करीब 50 फ्लैटों के साथ मेवाड़ कॉलेज को भी खाली करा दिया है। मौके पर एनडीआरएफ और पुलिस प्रशासन पहुंच गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस प्रशासन और जीडीए ने बिल्डर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
लोगों का कहना है कि पहले भी कई दफा सड़क धंसने की सूचना प्रशासन को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है। भारी बारिश की वजह से मिट्टी कट गई और ये हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक, बाला जी बिल्डर्स ने वार्तालोक सोसाइटी के पास पिछले कई सालों से प्रोजेक्ट को लेकर खुदाई शुरू की थी। जिसे आज तक पूरा नहीं किया।