युवती की कार कांवड़िए से टच हो जाने पर शिवभक्तों ने मचाया खूब बबाल!

पश्चिम दिल्ली के मोती नगर इलाके में मंगलवार शाम एक युवती की कार कांवड़िए से टच हो जाने पर गुस्साए शिवभक्तों ने किया खूब हंगामा। पुलिस के मुताबिक यह वारदात मोती नगर के तांगा स्टैंड के पास हुई, जहां कनॉट प्लेस से अपने दोस्त के साथ लौट रही युवती की कार एक कांवड़िए से टच हो गई। इस बात से गुस्साए पीड़ित कांवडियों के साथियों ने कार की अगली सीट पर बैठे युवक को खींचकर पिटाई कर दी। उधर, युवती ने भी भागकर अपनी जान बचाई।
कांवड़ियों ने नारेबाजी कर युवती की कार में तोड़फोड़ कर उसे बीच सड़क पर पलट दिया और सामने आई 10 कारों में भी तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। काफी देर चले हंगामे के बाद मेन रोड पर जाम लगा गया। सूचना मिलते ही मोती नगर थाना पुलिस के अलावा कुछ पीसीआर वैन भी मौके पर पहुंची।
इसके बाद भी कांवड़ियों का हंगामा चलता रहा। पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं को समझाने का प्रयास करते रहे। करीब एक घंटे चले हंगामे के बाद कांवड़िए शांत हुए और अपने गंतव्य की ओर चले गए। जिला पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने बताया है कि युवती के परिजनों की ओर से अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है।