बॉलीवुड और मनोरंजन

जब ममता कुलकर्णी ने रेखा और श्रीदेवी की खूबसूरत पर तक कसा था तंज, ‘वो कॉस्मेटिक ब्यूटीज़ हैं..’

Mamta Kulkarni On Rekha: ‘आशिक अवारा’, ‘क्रांतिवीर’, ‘करण-अर्जुन’ जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकीं एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni)  कई सालों पहले इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं.  ममता कुलकर्णी ने अपनी खूबसूरती से सबका दिल जीत लिया था, लोगों को लगा था ये हीरोइन अपनी खूबसूरती से इंडस्ट्री पर राज कर सकती है, पर ऐसा कुछ हो ना सका. ममता की गैंगस्टर छोटा राजन से अफेयर की खबरें आईं और उसके बाद एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री से किनारा कर लिया.

अब एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो रेखा और श्रीदेवी जैसी खूबसूरत और बेहतरीन अदाकाराओं की खूबसूरती पर ही सवाल उठाती नज़र आ रही हैं. वीडियो में ममता कह रही हैं, ‘मेरा कोई फ़िल्मी बैकग्राउंड नहीं था. जैसे रवीना के पास उनके पिता थे, पूजा (भट्ट) के पास उनके पिता थे जो उन्हें बताने के लिए कि उन्हें फिल्म निर्माताओं से कैसे बात करनी चाहिए. ये सब मुझे किसी ने नहीं सिखाया. मैंने यह सब अपने अनुभवों से खुद ही सीखा.’

‘मुझे समझौता नहीं करना पड़ा. जो महिलाएं भारत या बॉम्बे से नहीं हैं उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ता है. क्योंकि मैं आर्थिक रूप से एक मजूबत बैकग्राउंड से थी इसलिए मुझे उन अनुभवों से नहीं गुजरना पड़ा जिनसे और लड़कियां गुजरती हैं.”

Bold and Beautiful Mamta Kulkarni in an interview talks about her bollywood journey/struggles and how nepo kids like Raveena and Pooja have it easy and she takes a dig at Sridevi and Rekha as well.
by u/Usurper96 in BollyBlindsNGossip




आगे ममता कहती हैं, ‘पहली बात, आपके पास एक चेहरा होना चाहिए. कुछ महिलाओं के पास ये नहीं है. श्री (देवी), रेखा थीं जो पूरी तरह से कॉस्मेटिक ब्यूटीज़ थीं,  लेकिन उन्हें ये मकाम किसी जरिए से बनाया, उनके पीछे कोई था, मेरे पीछे कोई नहीं था.लेकिन मेरे पास चेहरा था इसलिए आज मैं यहां हूं, और फिर एक चीज़ होती है मेहनत…लक भी होता जिसे लोग तकदीर कहते हैं. लेकिन वो हासिल करने के लिए मेहनत लगती है.”




आपको बता दें  कि ममता कुलकर्णी अब एक साध्वी वाली जिंदगी जी रही हैं. उनकी जिंदगी अब पूरी तरह बदल चुकी है.  साध्वी के रूप में ममता की पिक्स आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.

महेश भट्ट से शादी कर के पछता रही थीं आलिया भट्ट की मां सोनी राज़दान, पूजा भट्ट ने किया था खुलासा

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button