टैकनोलजी

144Hz कर्व्ड डिस्प्ले और 100W फास्ट चार्जिंग से लैस हैं ये प्रीमियम फोन

Best Phones under 45000: अगर आप 45,000 रुपये तक की कीमत में सबसे अच्छे स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं, तो शायद यह आर्टिकल आपकी मदद कर सकता है. हम इस आर्टिकल में 5 ऐसे फोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो यूज़र्स के लिए काफी अच्छे साबित हो सकते है. इन फोन्स में कर्व्ड डिस्प्ले, हाई रिफ्रेश रेट, पॉवरफुल प्रोसेसर समेत कई खास फीचर्स दिए जा सकते हैं.

OnePlus 12R

यह एक ऐसा फ़ोन है जिसके अन्दर काफी कमल की परफॉरमेंस मिलती है, क्योंकि इसमें लगा है Snapdragon 8 Gen 2 processor लगा है, इसी के साथ बहुत बेहतरीन 120Hz वाली डिस्प्ले और फ़ोन को ठंडा रखने के लिए नया कुलिंग सिस्टम बात की जाए बैटरी की तो इसमें 5500 mAH की बैटरी लगी है जो की 100W के चार्जर से बहुत ही जल्दी चार्ज हो जाती है. Flipkart पर इसकी शुरुआती कीमत 37000 रुपये है. 

iQOO 11 5G

iQOO 11 5G 144Hz के साथ 2K resolution वाला AMOLED डिस्प्ले है, पेर्फोर्मस के मामले में इसमें भी Snapdragon 8 Gen 2 processor, जो की एक काफी अच्छी पेर्फोर्मस देता है, इसमें 5000 mAH की बैटरी लगी है जो की 120W के फ़ास्ट चार्जर से कुछ मिनटों में ही फुल चार्ज हो जती है, साथ ही इसमें क्लियर फोटोज क्लिक करने के लिए 50 MP का मैं कैमरा दिया गया है जो की 8K resolution तक की रिकॉर्डिंग कर सकता है ये फ़ोन आपको Amazon पर 44999 में मिल जायेगा. 

Vivo V30 Pro 5G

Vivo V30 Pro 5G में आपको एक 6.78 इंच वाला FHD+ डिस्प्ले मिलता है, इसी के साथ आपको इसमें Mediatek की तरफ से आने वाला Dimensity 8200 5G processor मिलता है, इसमें आपको 5000mAH की बैटरी मिलती है जो की 80W के चार्जर से बहिउट जल्दी चार्ज हो जाती है, इसका कैमरा इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसमें 50MP वाले 3 कैमरा लगे है जो की आपको काफी ज्यादा अच्छी फोटोज और वीडियोस कैप्चर करने में आपकी मदद करेंगे. यह फ़ोन आपको Amazon पर 41999 रुपये में उपलब्ध है. 

Samsung Galaxy A55

Samsung Galaxy A55 सैमसंग की बहुत ही बेहतरीन 6.6 इंच डिस्प्ले के साथ आता है, इसमें Exynos 1480 processor लगा है, जो की सैमसंग की नई टेक्नोलॉजी की वजह से काफी power efficient है, बैटरी की बात की जाए तो इसमें 5000 mAH की battery लगी है, इसके रियर में 50MP का कैमरा और सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा लगा है. इसके 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत Amazon पर 42999 रुपये है. 

Motorola Razr 40 

Motorola razr 40 एक Foldable फ़ोन है, इसके अन्दर Snapdragon 7 Gen 1 processor लगा है, डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें 6.9 इंच का 144Hz वाला डिस्प्ले लगा है जिसकी पीक ब्राइटनेस 1400nits है, इसमें 64MP का मैं कैमरा और 13MP का Ultrawide कैमरा लगा है. इसके अन्दर 4200 mAH की बैटरी लगी है जो की 30W की चार्जिंग स्पीड सपोर्ट करती है और इसमें wireless चार्जिंग का भी सपोर्ट है. ये फ़ोन आपको Amazon पर 44999 रुपये का मिल जायेगा. 

Google Pixel 7

Google Pixel 7, गूगल की तरफ से आने वाले Pixel 7 में Tensor G2 processor लगा हुआ है, इसमें 6.3 इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलती है जिमसे 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है, इसमें Cinematic Blur, Magic Eraser, Real Tone जैसे कई features गूगल की तरफ से मिलते है, Pixel की खासियत उसके कैमरा है इसमें 50MP का primary sensor मिलता है और 12MP का Ultrawide कैमरा मिलता है. यह Flipkart पर 46999 रुपये मैं उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: किचन को मॉर्डन और स्मोक फ्री बनाने के लिए ये हैं 3 बेस्ट चिमनी, Filterless टेक्नोलॉजी से लैस

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button