टैकनोलजी

एक या दो नहीं बल्की Acer ने एकसाथ लॉन्च किए 6 नए लैपटॉप, Vlogger हैं तो जरूर जान लें स्पेक्स

Acer Laptops: अगर आप एक व्लॉगर या एडिटर हैं और अपने लिए नया लैपटॉप लेने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको 6 हाल ही में लॉन्च हुए लैपटॉप्स के बारे में बताने वाले हैं. ये सभी लैपटॉप एसर ने आज एक इवेंट के दौरान लॉन्च किए हैं. इनमें Triton 14, Triton 17 X, Helios Neo 16, Helios 3D 15 SpatialLabs, Aspire Vero 15 और Swift X 16  शामिल है. इन में कुछ लैपटॉप में आपको ग्राफिक्स कार्ड की भी सुविधा मिलती है. जानिए इनके स्पेक्स और कीमत.

Acer Predator Triton 17 X 

Acer Predator Triton 17 X में आपको 13th Gen Intel Core i9-13900HX प्रोसेसर और NVIDIA GeForce RTX 4090 GPU का सपोर्ट मिलता है.
लैपटॉप 32GB तक के RAM और 4TB तक के SSD सपोर्ट के साथ आता है. ये लैपटॉप US में खरीददारी के लिए मई में उपलब्ध हो जाएगा. इसकी कीमत 3,11,820 रुपये से शुरु होती है. US के बाद ये अन्य बाजारों में भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Acer Triton 14 

एसर ट्राइटन 14, 14 इंच की स्क्रीन के साथ आता है जो 165Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. लैपटॉप में 13th Gen Intel Core i7-13700H प्रोसेसर और NVIDIA GeForce RTX 4070 GPU का सपोर्ट मिलता है. Acer Triton 14 में 32GB तक का रैम ऑप्शन मिलता है. इस लैपटॉप की कीमत 1,23,000 रुपये से शुरु होती है.

live reels News Reels

Acer Helios Neo 16

ये लैपटॉप 13th Gen इंटेल कोर i9 Processor और NVIDIA GeForce RTX 4070 GPU के सपोर्ट के साथ आता है. लैपटॉप में 32GB तक की RAM और 2TB तक का SSD सपोर्ट कंपनी देती है. इसमें 16 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलती है जो 250Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. इस लैपटॉप की कीमत 98,000 रुपये से शुरु होती है.

Acer Predator Helios 3D 15 SpatialLabs

इसमें 13th Gen इंटेल कोर i9-13900HX प्रोसेसर और NVIDIA GeForce RTX 4080 GPU का सपोर्ट मिलता है. लैपटॉप में 32GB तक की RAM और 2TB तक का SSD सपोर्ट मिलता है. इस लैपटॉप में 15.6 इंच की डिस्प्ले मिलती है. इसकी कीमत 2,87,000 रुपये से शुरु होती है.

Acer Aspire Vero 15

इस लैपटॉप में 15.6 इंच की स्क्रीन मिलती है. एसर एस्पायर वेरो 15 में इंटेल कोर i7-1195G7 प्रोसेसर और इंटेल Iris Xe ग्राफिक्स का सपोर्ट मिलता है. लैपटॉप 16GB रैम और 1TB तक के SSD सपोर्ट के साथ आता है. इसकी कीमत 57 हजार रुपये से शुरु होती है.

Acer Swift X 16 


लैपटॉप में 16 इंच की स्कीन मिलती है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. Acer Swift X 16 में AMD Ryzen 9 7940H प्रोसेसर और NVIDIA GeForce RTX 4050 GPU का सपोर्ट मिलता है. लैपटॉप में आपको 16 GB तक की रैम और 2TB तक का Gen 4 SDD सपोर्ट मिलता है. Acer Swift X 16 की कीमत 1,05,000 रुपये से शुरु होती है.

यह भी पढ़ें: Big-B के पैसे भरने के बावजूद उन्हें तुरंत नहीं मिला ब्लू टिक, ये आपके साथ भी हो सकता है, वजह ये है

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button