बॉलीवुड और मनोरंजन

BL Awards 2024: शाहरुख खान समेत इन स्टार्स को मिला नॉमिनेशन, पसंदीदा सितारे के लिए करें वोट

बॉलीवुडलाइफ.कॉम बीएल अवार्ड्स 2024 एक बार लौट आया है और इसका लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। दरअसल, इस अवॉर्ड में फैंस को अपने टीवी, फिल्म, ओटीटी और सोशल मीडिया स्टार्स को वोट करने का मौका मिलता है। बॉलीवुड लाइफ हमेशा की तरह स्टार्स, फिल्ममेकर्स, कंटेंट क्रिएटर्स को सम्मानित करने कि लिए पूरी तरह तैयार है। बीएल अवॉर्ड में आप भी अपनी भागीदारी के लिए तैयार हो जाइए। आइए जानते हैं कि किस कैटेगरी में किसको नॉमनिशेन मिला है। अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेटेड स्टार्स को जिताने के लिए आप वोट कर सकते हैं। Also Read – BL Awards 2024: बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट हुए सनी देओल, रणबीर कपूर समेत ये स्टार्स, तुरंत करें वोट

यहां पर देखें नॉमिनेटेड स्टार्स की लिस्ट

बेस्ट फिल्म (बॉलीवुड)
एनिमल, जवान, पठान, 12वीं फेल, सैम बहादुर, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

बेस्ट फिल्म (ओटीटी)
बंदा, लॉस्ट, द आर्चीज, ब्लडी डैडी, मिशन मजनू, गुलमोहर, अपूर्वा

मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज
जुबली, गन्स एंड गुलाब्स, द रेलवे मेन, फर्जी, द नाइट मैनेजर, स्कूप, द फ्रीलांसर

बेस्ट एक्टर (बॉलीवुड)
रणबीर कपूर (एनिमल), शाहरुख (जवान), विक्की कौशल (सैम बहादुर), विक्रांत मेस्सी (12वीं फेल), रणवीर सिंह (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी), सनी देओल (गदर 2)

बेस्ट एक्टर-हिंदी-मूवीज (ओटीटी)
मनोज बाजपेयी (बंदा), शाहिद कपूर (ब्लडी डैडी), नवाजुद्दीन सिद्दीकी (हड्डी), जयदीप अहलावत (जाने जान), जैकी श्रॉफ (मस्ती में रहने का), सनी कौशल (चोर निकल के भागा)

बेस्ट एक्टर-हिंदी-वेब सीरीज (ओटीटी)
शाहिद कपूर (फर्जी), अपारशक्ति खुराना (जुबली), अभय देओल (ट्रायल बाय फायर), केके मेनन (द रेलवे मेन), राजकुमार राव (गन्स एंड गुलाब्स)

बेस्ट एक्ट्रेस (बॉलीवुड)
आलिया भट्ट (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी), दीपिका पादुकोण (पठान), सारा अली खान (जरा हटके जरा बचके), कियारा आडवाणी (सत्यप्रेम की कथा), श्रद्धा कपूर (तू झूठी मैं मक्कार), तापसी पन्नू (डंकी)

बेस्ट एक्ट्रेस-हिंदी-मूवीज (ओटीटी)
यामी गौतम (लॉस्ट), करीना कपूर खान (जाने जान), अनन्या पांडे (खो गए हम कहां), तारा सुतारिया (अपूर्वा), सान्या मल्होत्रा (कटहल), मृणाल ठाकुर (लस्ट स्टोरीज 2)

बेस्ट एक्ट्रेस-हिंदी-वेब सीरीज
तब्बू (खूफिया), वामिका गब्बी (जुबली), करिश्मा तन्ना (स्कूप), डिंपल कपाड़िया (सास बहु और फ्लेमिंगो), काजोल (द ट्रायल), शोभिता धूलिपाला (मेड इन हेवन 2)

बेस्ट डायरेक्टर (बॉलीवुड)
संदीप रेड्डी वंगा (एनिमल), राजकुमार हिरानी (डंकी), एटली (जवान), करण जौहर (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी), मेघना गुलजार (सैम बहादुर), विधु विनोद चोपड़ा (12वीं फेल)

बेस्ट डायरेक्टर-हिंदी-वेब सीरीज
राज एंड डीके (गन्स एंड गुलाब्स), राज एंड डीके (फर्जी), कोंकणा सेन शर्मा (लस्ट स्टोरीज 2), हंसल मेहता (स्कूप), जुबली (विक्रमादित्य मोटवानी), विशाल भारद्वाज (खूफिया)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर/एक्ट्रेस (बॉलीवुड)
विक्की कौशल (डंकी), अनुभव सिंह बस्सी (तू झूठी मैं मक्कार), तृप्ति डिमरी (एनिमल), अनिल कपूर (एनिमल), जया बच्चन (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी), यामी गौतम (ओएमजी 2)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर/एक्ट्रेस (ओटीटी)
अनिल कपूर (द नाइट मैनेजर), आदर्श गौरव (गन्स एंड गुलाब्स), बाबिल खान (द रेलवे मेन), बरुण सोबती (कोहरा), सिद्धांत गुप्ता (जुबली), हरमन बावेजा (स्कूप)

बेस्ट सॉन्ग
चलेया (जवान), झूमे जो पठान (पठान), तेरे वास्ते (जरा हटके जरा बचके), तुम क्या मिले (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी), लुट पुट गया (डंकी), सतरंगा (एनिमल)

बेस्ट डेब्यू (बॉलीवुड)
अवनीत कौर, अलीजेह अग्निहोत्री, राजवीर देओल, शहनाज गिल, पलोमा ढिल्लों

बेस्ट प्लेबैक सिंगर
विशाल एंड राज शेखर (पहले भी मैं), अरिजीत सिंह (सतरंगा), भूपिंदर बब्बल (अर्जन वैली), सोनू निगम (निकले थे कभी हम घर से), शिल्पा राव (बेशर्म रंग), श्रेया घोषाल (तुम क्या मिले)

बेस्ट एक्टर निगेटिव रोल (बॉलीवुड)
बॉबी देओल (एनिमल), मनीष वाधवा (गदर 2), इमरान हाशमी (टाइगर 3), जॉन अब्राहम (पठान), विजय सेतुपति (जवान)

ब्रेकथ्रू परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर
मोहित रैन (मुंबई डायरीज 26/11), सुष्मिता सेन (ताली), गुलशन देवैया (गन्स एंड गुलाब्स), विजय वर्मा (दहाड़), मोना सिंह (मेड इन हेवन 2)

बेस्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म
नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, सोनी लिव, जियो सिनेमा, एमएक्स प्लेयर

बेस्ट यूथ ओरिएन्टेड शो/फिल्म
कैंपस बीट्स, द आर्चीज, स्कूल ऑफ लाइज, अधूरा, क्लास, खो गए हम कहां

मोस्ट पॉपुलर टीवी दीवा
रुपाली गांगुली, नीति टेलर, प्रणाली राठौर, ऐश्वर्या शर्मा, शिवांगी जोशी, तेजस्वी प्रकाश

मोस्ट पॉपुलर टीवी ड्यूड
हर्षद चोपड़ा, शक्ति अरोड़ा, गौरव खन्ना, कुशल टंडन, करण कुंद्रा

बेस्ट सोशल मीडिया टीवी कपल
शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश, शिवांगी जोशी और कुशल टंडन, सुंबुल तौकीर और मिश्कत वर्मा, नीति टेलर और आकाश थापा

बेस्ट टीवी शो
अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, गुम हैं किसी के प्यार में, कथा अनकही, कुमकुम भाग्य, शिव शक्ति

बेस्ट टीवी एक्टर (टीवी)
गौरव खन्ना (अनुपमा), शक्ति अरोड़ा (गुम हैं किसी के प्यार में), अदनान खान (कथा अनकही), कुशल टंडन (बरसातें), राम यशवर्धन (शिव शक्ति), मोहित मलिक (बातें कुछ अनकही सी)

बेस्ट एक्ट्रेस (टीवी)
रुपाली गांगुली (अनुपमा), प्रणाली राठौर (ये रिश्ता क्या कहलाता है), आंचल साहू (परिणीति), अदिति देव शर्मा (कथा अनकही), शिवांगी जोशी (बरसातें)

बेस्ट रियलिटी टीवी शो स्टार
शिव ठाकरे, एलविश यादव, अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी, अर्चना गौतम, मुनव्वर फारुकी

बेस्ट डेब्यू टीवी शो
कैसे मुझे तुम मिल गए, काव्या, बातें कुछ अनकही सी, झनक, चांद जलने लगा

बेस्ट ऑनस्क्रीन जोड़ी ऑन टीवी
अदनान खान और अदिति शर्मा, हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़, गौरव खन्ना और रुपाली गांगुली, शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा, राम यशवर्थन और शुभा राजपूत

फैशनिस्टा ऑफ द ईयर
हिना खान, प्रियंका चाहर चौधरी, जिया शंकर, तेजस्वी प्रकाश, जेनिफर विंगेट

मोस्ट लव्ड रियल कपल (टीवी)
शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़, दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया, सरगुन मेहता और रवि दुबे, भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया, रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला

बेस्ट परफॉर्मर ऑफ द ईयर
गौरव खन्ना, अदनान खान, अदिति देव शर्मा, रुपाली गांगुली, शक्ति अरोड़ा

बॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम अवॉर्ड 2024 के बारे में

बीएल अवॉर्ड एक बार फिर लोगों के बीच हाजिर है और हमेशा की तरह यूनिक सेरेमनी होने वाली है। बीएल अवॉर्ड की सबसे खास बात ये है कि ये इसमें फैंस की भी भागादारी रहती है। बीएल अवॉर्ड में फैंस बॉलीवुड, सोशल मीडिया, ओटीटी, टीवी में 50 से ज्यादा कैटेगरी में अपने फेवरेट के लिए वोट कर सकते हैं। वहीं, इस साल बीएल अवॉर्ड के जूरी पैनल में एक्ट्रेस और डायरेक्टर सीमा पाहवा, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राम माधवानी, राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर पालकी मल्होत्रा, एक्टर दिब्येंदु भट्टाचार्य और प्रोड्यूर और फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर आनंद पंडित जैसे एक्सपर्ट शामिल हैं। यहां पर क्लिक कर देखें जूरी पैनल की डिटेल।

बॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम मास्टरक्लास

बीएल अवॉर्ड 27 मार्च, 2024 को वर्चुअली को होने जा रहा है। बीएल अवॉर्ड में टीवी, फिल्म और ओटीटी के एक्सपर्ट्स अगल-अलग सेशन में आपको शोबिज में स्ट्रगल और सफलता पर डिटेल में जानकारी देंगे। इन सेशन में आप मृणाल ठाकुर, एटली कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा, राजकुमार हिरानी और अनन्या पांडे के शेड्यूल चेक कर सकते हैं। यहां पर क्लिक करें।

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button