
30 जनवरी से हो रहें अन्ना जी के रालेगण सिद्धि मे अनिश्चितकालीन अनशन को समर्थन देने के लिए दिल्ली के जंतर मंतर पर अन्ना कार्यकर्ताओ का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व अन्दोलन आज 30- जनवरी – 2019 दिल्ली के जन्तर मन्तर पर अन्ना जी के भ्रष्टाचार विरोधी जन – आंदोलन न्यास के बेनर तले अन्ना जी के कार्यकर्ताओ ने अन्ना जी के अन्दोलन की दो प्रमुख मांगो को लागू करने के लिये अनशन व धरना – प्रदर्शन किया ।
अन्ना जी की 2 प्रमुख मांगे इस प्रकार से है –
(1) देश मे सशक्त जनलोकपाल कानून लागू हों व अमल मे लाए जाए।
(2)सम्पूर्ण भारत के किसानो का कर्जा माफ करे केन्द्र सरकार ।
जिसमे अन्ना जी के दिल्ली से प्रमुख कार्यकर्ता अनुज शर्मा ने अनशन किया और उत्तराखंड के हल्द्वानी से अन्ना जी के कोर टीम के सदस्य रहे – सुशील भट्ट जी ने धरना प्रदर्शन किया व राजस्थान के जयपुर से हमारे भाई राजीव शर्मा जी और बॉलीवुड गीतकार – संगीतकार व प्रसिद्ध गायक रहे – श्री रविन्द्र जैन जी भाई श्री दिगंबर जैन महासमिति व अखिल भारतवर्षीय जैसवाल जैन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष – आदरणीय श्री मणीन्द्र जैन ने भी हमारे अन्ना हजारे के अन्दोलन को समर्थन दिया। व अन्ना जी के हरियाणा से अनिल प्रधान जी अन्दोलन मे भाग लिया। व दिल्ली के हमारे जुक्षारु सिपाही अनिल मिश्रा जी ने साथ दिया । हरियाणा से राजेन्द्र जी ने अन्ना जी के अन्दोलन मे साथ दिया। दिल्ली के ड्राईवर यूनियन के अध्यक्ष – कमलजीत गिल जी ने अपने साथियों के साथ पहुचकर उत्साह बढाया । व दिल्ली की औटो यूनियन से रमेश गुप्ता जी ने अन्ना जी के आन्दोलन मे हिस्सा लिया व अन्ना जी के अन्य कार्यकर्ताओ ने अन्दोलन मे योगदान दिया ।