फिल्म ‘लव की अरेंज मैरिज’ में बनेगी सनी सिंह और अवनीत कौर की जोड़ी

Luv Ki Arrange Marriage Announced : बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए दिन नई फिल्मों का अनाउंसमेंट होता रहता है। फैमिली एंटरटेनर पसंद करने वाले लोगों के लिए गुडन्यूज है। दरअसल, राज शांडिल्य और विनोद भानुशाली ने मिलकर एक फिल्म बनाने का प्लान किया है और इसका अनाउंसमेंट हो गया है। इस फिल्म का नाम ‘लव की अरेंज मैरिज’ (Luv Ki Arrange Marriage) होगी और इसके डायरेक्शन की जिम्मेदारी इशरत खान के कंधों पर होगी। फिल्म ‘लव की अरेंज मैरिज’ में लीड स्टार्स के तौर पर सनी सिंह (Sunny Singh) और अवनीत कौर (Avneet Kaur) नजर आने वाले हैं। आइए जानते हैं कि इसके अलावा फिल्म कौन-कौन से कलाकार हैं और फिल्म की शूटिंग कब शुरू होने वाली है।
लव की अरेंज मैरिज’ में नजर आएंगे ये स्टार्स
डायरेक्टर राज शांडिल्य और प्रोड्यूसर विनोद भानुशाली ने फिल्म ‘लव की अरेंज मैरिज’के लिए हाथ मिलाया है। ये फिल्म फैमिली एंटरटेनर है और इसकी शूटिंग मध्यप्रदेश में शुरू हो गई है। फिल्म ‘लव की अरेंज मैरिज’ सनी सिंह और अवनीत कौर के अलावा अन्नू कपूर, सप्रिया पाठक, राजपाल यादव, सुधीर पांडे और पारितोष त्रिपाठी नजर आएंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन इशरत खान करेंगी। फिल्म को प्रोड्यूस करने की जिम्मेदारी विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, राज शांडिल्य और विमल लोहाटी के कंधों पर है। बताते चलें कि ये पहला मौका होगा जब सनी सिंह और अवनीत कौर किसी फिल्म में साथ में काम करते नजर आएंगे।
RAAJ SHAANDILYAA – VINOD BHANUSHALI COLLABORATE AGAIN… ANNOUNCE ‘LUV KI ARRANGE MARRIAGE’… #SunnySingh and #AvneetKaur star in a light-hearted family entertainer, titled #LuvKiArrangeMarriage… Directed by Ishrat Khan. pic.twitter.com/aBMw6leqsX
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 28, 2023
सनी सिंह और अवनीत कौर के अपकमिंग प्रोजेक्ट
वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी सिंह फिल्म ‘लव की अरेंज मैरिज’ के अलावा फिल्म ‘आदिपुरुष’ और फिल्म ‘यार जिगरी’ में नजर आने वाले हैं। वहीं, अवनीत कौर फिल्म ‘लव की अरेंज मैरिज’ के अलावा फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ में काम करते दिखाई देंगी। राज शांडिल्य ने आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ को डायरेक्ट किया था और ये फिल्म हिट रही थी। अब इस फिल्म का सीक्वल ‘ड्रीम गर्ल 2’ इसी साल जुलाई में रिलीज होने वाला है। इसके अलावा राज शांडिल्य ने कई फिल्मों के डायलॉग लिखे हैं। वहीं, विनोद भानुशाली बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने प्रोड्यूसर हैं और उन्होंने कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });