खुशख़बरी : LGBT पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, अब समलैंगिकता अपराध नहीं!

नई दिल्ली : आज सुप्रीमकोर्ट ने LGBT समुदाय पर ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए समलैंगिकता को अपराध के श्रेणी में रखने वाली धारा सेक्शन 377 को खत्म कर दिया, अब दो वयस्कों के बीच समलैंगिक संबंध बनाना अब अपराध नहीं है l इस समाचार को सुनते ही LGBT समुदाय में खुशियों की लहर दौर गयी l मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने इस फैसले को सुनाया और सुप्रीम कोर्ट ने धारा 377 को मनमाना करार देते हुए व्यक्तिगत चुनाव को सम्मान देने की बात कही l
#Maharashtra: People in Mumbai celebrate after Supreme Court decriminalises #Section377 pic.twitter.com/YDabnsP9aO
— ANI (@ANI) September 6, 2018
सुप्रीम कोर्ट ने कहा की समलैंगिक लोगों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार है,समलैंगिकता अब अपराध नहीं. लोगों को अपनी सोच बदलनी होगी, मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, जस्टिस रोहिंटन नरीमन, एएम खानविल्कर, डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस इंदु मल्होत्रा की संवैधानिक पीठ ने इस मुद्दे पर चर्चा कर के ये फैसला सुनाया l
India is a country where the culture changes every 100km. Accepting diversity has to be the core value of every Indian and frankly is the only way India will survive and thrive. Scrapping #Section377 is a step in that direction. It is a good day for India.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) September 6, 2018
फैसला आते ही बॉलीवुड के महान हस्तियों ने ट्वीट कर के सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले कि सराहना की और साथ ही ऐतिहासिक फैसला बताते हुए धन्यवाद दिया l
Congratulations to all the activists and petitioners on #SupremeCourt judgement scrapping #Section377 Your perseverance just made #India a freer place for everyone ! #LoveIsLove #Pride #377Verdict #377Scrapped Three cheers for the #SupremeCourt pic.twitter.com/grA64TTB3w
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 6, 2018
फैसले से खुश फिल्म डायरेक्टर करण जौहर, बोले- ‘ऑक्सीजन वापस आ गई..
https://twitter.com/karanjohar/status/1037587979265564672
रिपोर्ट : रंजन “सुमन “