‘स्त्री 2’ के ‘सरकटे’ का ‘कल्कि 2898 एडी’ से रहा है खास कनेक्शन, अमिताभ बच्चन हैं वजह
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ को काफी पसंद किया जा रहा है। ये फिल्म बीते 16 दिन से बॉक्स ऑफिस पर गदर काट रही है। फिल्म में स्टार्स की एक्टिंग से लेकर कहानी लोगों का ध्यान खींच रही है। वहीं, ‘स्त्री 2’ में नजर आ सरकटे ने अलग ही माहौल बनाया है। फिल्म में चंदेरी गांव में सरकटे ने जमकर आतंक मचाया है। फिल्म ‘स्त्री 2’ में ‘सरकटे’ का रोल सुनील कुमार ने निभाया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म के ‘सरकटे’ का ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ से खास कनेक्शन है और इसकी वजह अमिताभ बच्चन हैं। आइए जानते हैं कि सरकटे सुनील कुमार का फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का कनेक्शन है।
सुनील कुमार ने बताया अपना एक्सपीरियंस
एंटरटेनमेंट (Entertainment News) इंडस्ट्री के स्टार्स प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ 27 जून को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म कल्कि 2898 एडी में फिल्म ‘स्त्री 2’ में ‘सरकटे’ सुनील कुमार ने अमिताभ बच्चन के बॉडी डबल का रोल किया था। अमिताभ बच्चन के बॉडी डबल का रोल करने से सुनील कुमार काफी खुश हुए। सुनील कुमार ने ‘इंडिया टुडे’ के साथ बात करते हुए बिग बी के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया।
अमिताभ बच्चन ने सुनील कुमार संग किया मजाक
सुनील कुमार ने बताया, ‘सेट पर मेरा पहला दिन था, उस दिन मुझे एक सीन शूट करना था। मैं अपने सीन की तैयारी कर रहा था। मुझसे थोड़ी दूर पर प्रभास सर और अमिताभ सर बैठ हुए थे। कुछ देर बाद जब अमिताभ सर ने मेरी तरफ देखा और वो मेरे पास आए और कैमरापर्सन से हम दोनों की फोटो क्लिक करने को कहा। अमिताभ सर ने मुझसे कहा कि सभी लोग मुझे लंबू बोलते हैं, आज मुझसे लंबा कोई मिल गया। अमिताभ सर के साथ काम करने के लिए मैं तो काफी खुश था और मेरी फैमिली भी बहुत उत्साहित थी। हम सभी उनके फैन हैं और मुझे उनके बॉडी डबल के तौर पर काम करने का चांस मिला। फिल्म की शूटिंग के दौरान काफी मजा आया, मुझे कई सारे स्टंट करने का मौका मिला।’
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…