‘देवरा’ के आगे ऐसी रही ‘स्त्री 2’ की चाल, फिल्म की 44वें दिन हुई इतनी कमाई
Stree 2 Collection: राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म ‘स्त्री 2’ (Stree 2) ने बॉक्स ऑफिस पर 44 दिन का सफर पूरा कर लिया है. ये फिल्म लगातार अच्छा कमाई कर रही है. अब बीते शुक्रवार को साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ (Devara) ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है. जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ के रिलीज होने का फिल्म ‘स्त्री 2’ के कलेक्शन पर असर पड़ा है. हालांकि, राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की इस फिल्म ने 44वें दिन के हिसाब से अच्छा कलेक्शन किया. आइए जानते हैं कि फिल्म ‘स्त्री 2’ ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर ली है.
‘देवरा’ के आगे टिकी है ‘स्त्री 2’
एंटरटेनमेंट (Entertainment News) इंडस्ट्री के स्टार्स राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ बीते 6 सप्ताह से अधिक समय लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रही है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़े से बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. फिल्म ‘स्त्री 2’ के सामने ‘गदर 2’, ‘पठान’, ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों ने घुटने टेक दिए. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ने 44वें दिन 1.09 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म ‘स्त्री 2’ ने अब तक 610.71 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इस फिल्म ने उस समय ये कमाई की है जब जूनियर एनटीआर की मच-अवेटेड फिल्म ‘देवरा’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म ‘देवरा’ ने फिल्म ‘स्त्री 2’ के कलेक्शन पर असर तो डाला लेकिन बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं किया है.
#Stree2 continues to stay strong, maintaining collections above ₹ 1 cr even on *Day 44*, despite #Devara gaining traction in mass circuits.
Biz should see an upward trend over the weekend, with a spike expected on Saturday – Sunday.
[Week 7] Fri 1.09 cr. Total: ₹ 610.71 cr.… pic.twitter.com/MeS4RS0vnP
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 28, 2024
फिल्म ‘स्त्री 2’ का बॉक्स ऑफिस पर चला राज
15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री 2’ का बॉक्स ऑफिस पर राज चल रहा था. इसके सामने रिलीज हुई कई फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं. इस फिल्म ने 600 करोड़ रुपये की कमाई करके एक नया माइलस्टोन तैयार कर दिया है. राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना फिल्म ‘स्त्री 2’ का डायरेक्शन अमर कौशिक ने किया है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…