‘स्त्री 2’ का 40 दिन बाद भी जलवा बरकरार, छठे मंडे भी करोड़ों में किया कारोबार
Stree 2 Box Office Collection Day 40: ये ‘स्त्री 2’ कब थमेगी? अब नई रिलीज होने वाली फिल्मों के मेकर्स यही सोच रहे हैं. क्योंकि राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ये हॉरर कॉमेडी रिलीज के 40 दिन हो जाने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी बादशाहत बरकरार रखे हुए हैं. ये फिल्म तमाम बड़ी फिल्मों को धूल चटा चुकी है लेकिन इसकी कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. छठे वीकेंड शानदार कलेक्शन करने के बाद चलिए यहां जानते हैं ‘स्त्री 2’ ने रिलीज के 40वें दिन यानी छठे मंडे कितनी कमाई की है?
‘स्त्री 2’ ने 40वें दिन कितना किया कलेक्शन?
‘स्त्री 2’ को दर्शकों ने भरपूर प्याप किया बै, वैसे फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस है ही इतनी दमदार की रिलीज के एक महीने से ज्यादा हो जाने के बाद भी इस हॉरर कॉमेडी का क्रेज खत्म नहीं हो रहा है. इस फिल्म को देखने के लिए अब भी सिनेमाघरों में खूब दर्शक पहुंच रहे हैं. यहां तक कि 40 दिन पुरानी ये फिल्म लेटेस्ट रिलीज फिल्मों पर भी भारी पड़ रही है और किसी को भी बॉक्स ऑफिस पर टिकने नहीं दे रही है.
हाल ही में सिद्धांत चतुर्वेदी की एक्शन थ्रिलर ‘युध्रा’ सिनेमाघरों मे पहुंची थी. इस फिल्म की शुरुआत तो ठीक रही लेकिन अगले ही दिन इसकी कमाई धड़ाम हो गई. ‘स्त्री 2’ के खौफ के आगे अब इसका पत्ता भी जल्द ही साफ होता नजर आ रह है. वहीं राजकुमार राव की फिल्म छठे हफ्ते में भी करोड़ों में ही कारोबार कर रही है.
- फिल्म की कमाई की बात करें तो तरण आदर्श द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक
- ‘स्त्री 2’ पहले हफ्ते में 307.80 करोड़ कमाए थे. दूसरे हफ्ते में 145.80 करोड़ और तीसरे हफ्ते में 72.83 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- चौथे हफ्ते में फिल्म ने 37.75 करोड़ और पांचवें हफ्ते में 25.72 करोड़ का कारोबार किया.
- वहीं छठे वीकेंड पर फिल्म ने 14.32 करोड़ की कमाई की. इसके बाद फिल्म का 39 दिनों का कलेक्शन 604.22 करोड़ हो गया था.
- वहीं अब फिल्म की रिलीज के 40वें दिन यानी छठे संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘स्त्री 2’ ने रिलीज के छठे मंडे यानी 40वें दिन 1.35 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘स्त्री 2’ की 40 दिनों की कुल कमाई अब 605.57 करोड़ हो गई है.
क्या 650 करोड़ पर है अब ‘स्त्री 2’ की नजर
‘स्त्री 2’ बिना रूके करोड़ों में कमाई करती जा रही है और इसी के साथ इसके कलेक्शन में भी हर दिन इजाफा होता जा रहा है. फिल्म अब तक 605 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है. अगर ‘स्त्री 2’ ऐसे ही कमाई करती रही तो इसके 650 करोड़ के आंकड़े को छूना भी मुश्किल नहीं है. हालांकि अब देखने वाली बात होगी कि ये हॉरर कॉमेडी ये टारगेट पूरा कर पाती है या नहीं.
यह भी पढ़ें: 15 साल की उम्र में सुपरस्टार बन गया था करिश्मा का ये हीरो! फिर एक हादसे ने बर्बाद कर दिया अच्छा खासा करियर