छात्रों ने एसएससी मुख्यालय के बाहर किया प्रदर्शन ! सीबीआई करेगी जाँच l

एसएससी पेपर लीक : 21 फरवरी को सीजील टियर -2 की परीक्षा देकर बाहर निकले तो छात्रों ने उस प्रश्नपत्र को सोशल मीडिया पर पाया l पेपर लीक की खबर जैसे ही छात्रों को मिली तो सभी छात्रों में गुस्सा भर गया l फिर सभी छात्र मिलकर मामले की शिकायत एसएससी से की l
एसएससी प्रशासन ने पेपर लीक की शिकायत को ख़ारिज कर दिया उसके बाद छात्रों ने एकजुट होकर मामले की तह तक जाने के लिए 27 फरवरी को एसएससी मुख्यालय के बाहर पेपर लीक की सीबीआई जाँच की मांग को लेकर आंदोलन की नींव रखी l
दूसरे दिन छात्रों ने अपनी आवाज सीधे कार्मिक विभाग तक पहुंचाने के लिए हजारों की संख्या में मोर्चा निकला l
छात्रों की पेपर लीक की शिकायत को एसएससी द्वारा गलत बताये जाने पर दूसरे राज्यों के छात्र भी दिल्ली आने लगे और छात्रों की बढ़ती चली गयी l
होली के दिन भी छात्र वहां से नहीं हिले l इस दौरान 10 छात्र बेहोस हो गए l इसके बाद छात्रों का गुस्सा और बढ़ गया l
छठे दिन सीबीआई जाँच की मांग मानी गयी लेकिन अभी भी सारी मांगे नहीं मानी गयी हैं इसीलिए अब छात्र राष्ट्रव्यापी आंदोलन की नींव रख चुके हैं l
आयोग ने इसी के बाद 21 फरवरी के प्रश्नपत्र के लीक होने की जाँच शीर्ष एजेंसी से कराने की सिफारिस की है जिसे केंद्र सरकार ने सोमबार को मान लिया है l एसएससी केंद्र सरकार के निचले स्तर के कर्मियों की भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं संचालित करते हैं l मुख्या न्यायधीश दीपक मिश्र, जस्टिस एएम खानविलकर और डीवाई चंद्रचूड़ की 12 मार्च को सुनवाई कर सकती है l
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने परीक्षार्थियों की मांग मानते हुए सी बी आई जाँच की संतुस्ती कर दी है इसीलिए भाजपा संसद उन्हें धन्यवाद करने गए थे l कुछ लोग इसे सियासी रंग देने लगे थे l