स्पिलिट्सविला 14 से बाहर हुईं उर्फी जावेद, सामने आया शॉकिंग वीडियो

Urfi Javed left Splitsvilla 14: स्पिलिट्सविला 14 बीते कुछ हफ्ते से लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। एमटीवी पर ऑनएयर होने वाले इस रियलिटी शो में आए दिन कोई ना कोई बड़ा ट्विस्ट आ रहा है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री लेने वाली कंटेस्टेंट उर्फी जावेद ने लोगों को बड़ा झटका दिया है। दरअसल सनी लियोनी और अर्जुन बिजलानी ने डंपिग जोन में खड़े सभी कंटेस्टेंट्स को बताया कि उनके बीच एक मिस्चिफ मेकर मौजूद हैं, जिसके चलते गेम कभी भी पलट सकता है। हर कोई हक्का-बक्का रह गया और तभी उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने खुद ही बता दिया कि मिस्चिफ मेकर कोई और नहीं बल्कि वहीं है। इसी के साथ उर्फी कंटेस्टेंट्स को कई बड़े झटके एक साथ देती हैं।
शो में कुछ ही दिन के लिए आई थीं उर्फी जावेद
शनिवार को स्पिलिट्सविला 14 के डंपिक जोन में कई जोड़ियां मौजूद थीं। विनिंग टीम ने सोहेल और सौम्या को शो से बाहर करने का फैसला लिया, लेकिन यहां पर उर्फी जावेद ने पूरा गेम पलट दिया। उर्फी ने सभी को बता दिया कि वह इस शो की मिस्चिफ मेकर हैं और वह यहां पर कुछ ही दिन के लिए मौजूद थीं। उर्फी जावेद ने यह भी बताया कि वह इस शो में कंटेस्टेंट्स के लिए मुसीबत बनकर आई थी ताकि सभी का गेम खराब कर सकें। इसी के साथ उन्होंने अपनी पॉवर का इस्तेमाल करते हुए सोहेल को डंप होने से बचा लिया और सौम्या को शो से बाहर करने का फैसला लिया। इसके बाद उर्फी जावेद ने कहा, ‘मिस्चिफ मेकर बनकर मैंने कितनी आग लगाई कि कोई भी अंदाजा ही नहीं लगा पाया। फिलहाल तो मैंने कुछ ही समय में यहां अच्छा बॉन्ड बनाया। कशिश के साथ मुझे बहुत अच्छा लगा। मैं आशा करती हूं कि बाहर भी हमारी दोस्ती होगी।’ इसी के साथ उर्फी जावेद ने यह इशारा भी दे डाला है कि हो सकता है कि शो में उनकी वापसी जल्द ही हो जाए।
स्पिलिट्सविला 14 से सामने आया उर्फी जावेद का वीडियो
स्पिलिट्सविला 14 में हुई 3 नई वाइल्ड कार्ड एंट्री
उर्फी जावेद के जाते ही अगले दिन स्पिलिट्सविला 14 में कुल 3 हसीनाओं ने वाइल्ड कार्ड की मदद से एंट्री मारी। प्राक्षी, महक और हिबा ने बीती रात ही स्पिलिट्सविला 14 (Splitsvilla 14) में एंट्री मारी है। तीनों को शो में आते ही कुछ सीक्रेट टास्क मिले थे और उन्होंने बड़ी चालाकी से अपना सारा काम लड़कों से करवा भी लिया। इसी के साथ अब देखना होगा कि शो में आई नई वाइल्ड कार्ड एंट्री से क्या-क्या तूफान आने वाला है?
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });