विशेष पोस्ट
उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर की पहल की पूरे देश में हो रही है चर्चा

उज्जैन पुलिस की सराहनीय पहल -उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर की पहल की पूरे देश में हो रही है चर्चा पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को दृष्टिगत रखते हुए उज्जैन पुलिस नही ने नही मनाई होली।
नही बजे कोई ढोल धमाके।
जब घर के किसी सदस्य साथ हादसा होने पर एक साल तक परिवार नहीं मनाता कोई पर्व।तो पुलिस भी संयुक्त श्रद्धांजलि दे सकती है।
M.P. में उज्जैन एकमात्र ज़िला बना, जिसने कल हर पुलिसकर्मी को 8 घण्टे लिए परिवार के साथ छुट्टी दी है।एक शिफ़्ट रोटेशन पर सबको ऑफ़ दिया है। पुलिस कप्तान की इस पहल पर पुलिस विभाग के साथ – साथ, परिवार मे भी विभाग के प्रति सकारात्मक भाव देखे जा रहे है।