सपा ने तीसरी सूची में 37 विस प्रत्याशियों के नाम घोषित किये..लखनऊ कैण्ट से अर्पणा यादव प्रत्याशी घोषित

समाजवादी पार्टी (सपा) ने सोमवार को 37 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए। जनपद कन्नौज की छिबरामऊ से अरविन्द सिंह यादव, तिर्वा से विजय बहादुर पाल, कन्नौज (अ.जा.) से अनिल दोहरे, जनपद लखनऊ की लखनऊ पश्चिम से मो. रेहान, लखनऊ उत्तरी से अभिषेक मिश्रा, लखनऊ मध्य से रविदास मेहरोत्रा और लखनऊ कैण्ट से अर्पणा यादव को प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मुबारकपुर से किस्मत आजमाएंगे । जनपद फतेहपुर की फतेहपुर विधानसभा से चन्द्रप्रकाश लोधी, जनपद संत कबीरनगर की मेंहदावल से लक्ष्मीकान्त उर्फ पप्पू निषाद, घनघटा (अ.जा.) से अलगू चौहान, जनपद गोरखपुर की पिपराइच से अमरेन्द्र निषाद, गोरखपुर ग्रामीण से विजय बहादुर यादव, जनपद आजमगढ़ की अतरौलिया से संग्राम सिंह, गोपालपुर से नफीस अहमद, सगड़ी से अभय नारायण सिंह, मुबारकपुर से अखिलेश यादव, आजमगढ़ से दुर्गा प्रसाद यादव, निजामाबाद से आलमबदी, फूलपुर पवई से श्याम बहादुर सिंह, दीदारगंज से आदिल शेख, लालगंज (अ.जा.) से बेचई सरोज और मेहनगर (अ.जा.) से कल्पनाथ सरोज को टिकट दिया गया है।