बुआ बबुआ की जोड़ी सुपरहिट, फूलपुर में बीजेपी को किया ध्वस्त, योगी के गढ़ में भी लगाई सेंध

उत्तर प्रदेश में लोकसभा उपचुनावों के नतीजे अब सामने आ चुके है, अभी अभी फूलपुर से मिली खबरों के अनुसार सपा-बसपा महागठबंधन ने बीजेपी को हरा दिया है,फूलपुर में सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल ने बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल को 59613 वोटों से हराया. वही दूसरी तरफ योगी आदित्यनाथ की सीट गोरखपुर में भी बीजेपी हारती हुए नज़र आ रही है l क्यूँकि 22वें राउंड के बाद सपा 25,870 वोटों से आगे है.
Samajwadi Party's Nagendra Pratap Singh Patel leading by 47,351 with 3,05,172 votes in #Phulpur ByPoll after 28th round of counting. pic.twitter.com/YYMec4kubU
— ANI UP (@ANINewsUP) March 14, 2018
यह सीट यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की सीट थी.इस मायनो में भी यह जीत सपा-बसपा के लिए बहुत बड़ी जीत मानी जा रही है.क्यूंकि फूलपुर और गोरखपुर दोनों सबसे VVIP सीट थी l इसलिए इस मुकाबले को 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मायने से भी बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है l
योगी ने कबूल की हार
उपचुनावों में हार के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी हार कबूल की और और कहा की वो समझने में असफल रहे l जिसका एक कारण अतिआत्मविश्वास भी है.उन्होंने कहा की दोनों हार हमारे लिए सबक है l उन्होंने महागठबंधन को जीत पे बधाई देते हुए कहा की ,हम हार की समीक्षा करेंगे l
BSP-SP ki aapsi saudebaazi ko samajhne mein humse kami huyi, aur ati-aatmavishwas uska ek kaaran hai: CM Yogi Adityanath #UPByPoll pic.twitter.com/D4IVlBjiOi
— ANI UP (@ANINewsUP) March 14, 2018
रिपोर्ट
प्रियरंजन “सुमन”
“Sbt” apney aap mayy *Sachchie ki Shansheer* h
“Sbt” apney aap mayy *Sachchie ki Shamsheer* h